{"_id":"67382595d1f1b07abf018d72","slug":"bigg-boss-18-salman-khan-asked-questions-ashneer-grover-said-making-you-ambassador-smart-decision-2024-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 18: सलमान ने किए अशनीर से सवाल, संभालते दिखे अपनी बात, बोले- 'आपको एंबेसेडर बनाना स्मार्ट फैसला था'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 18: सलमान ने किए अशनीर से सवाल, संभालते दिखे अपनी बात, बोले- 'आपको एंबेसेडर बनाना स्मार्ट फैसला था'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sat, 16 Nov 2024 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर से बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में कुछ पुराने मुद्दों को लेकर बात की है। सलमान ने ब्रॉन्ड और पैसों को लेकर दिए उनके बयान पर कुछ सवाल किए हैं।

अशनीर ग्रोवर-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
बिग बॉस 18 के आगामी एपिसोड में सलमान खान अशनीर ग्रोवर का स्वागत करते नजर आएंगे। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें अशनीर को सलमान खान ने शार्क टैंक इंडिया की प्रसिद्धी को लेकर बात की, साथ ही अतीत में उनके विवादास्पद बयानों पर उनसे भिड़ गए।

Trending Videos

सलमान खान
- फोटो : एक्स -SikandarVerse
अशनीर ग्रोवर ने कही ये बात
बिग बॉस में अशनीर ग्रोवर ने कहा, "मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि आपने मुझे साइन किया है"। सलमान ने कहा, सब आंकड़े भी आपने गलत बताए। तो फिर ये दोगलपन क्या है?इस पर, अशनीर ने विनम्रता से जवाब दिया, "आपको जो ब्रांड एंबेसडर बनाया, मुझे लगता है कि यह सबसे स्मार्ट फैसला था।"
बिग बॉस में अशनीर ग्रोवर ने कहा, "मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि आपने मुझे साइन किया है"। सलमान ने कहा, सब आंकड़े भी आपने गलत बताए। तो फिर ये दोगलपन क्या है?इस पर, अशनीर ने विनम्रता से जवाब दिया, "आपको जो ब्रांड एंबेसडर बनाया, मुझे लगता है कि यह सबसे स्मार्ट फैसला था।"
विज्ञापन
विज्ञापन

सलमान खान
- फोटो : ANI
सलमान खान और अशनीर ग्रोवर की हुई भिड़ंत
उन्होंने कहा, "ये जो रवैया अब है, तब वहां नहीं दिखा था।" अशनीर ने तब दावा किया कि पॉडकास्ट में उनके शब्दों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। पिछले इंटरव्यू के दौरान, अश्नीर ने सलमान खान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा, "ये जो रवैया अब है, तब वहां नहीं दिखा था।" अशनीर ने तब दावा किया कि पॉडकास्ट में उनके शब्दों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। पिछले इंटरव्यू के दौरान, अश्नीर ने सलमान खान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था।

सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
अशनीर ने सलमान के लिए पहले कही थी ये बात
अशनीर ग्रोवर ने पहले कहा, "सलमान खान से मिला हूं। उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, तो उसके शूट के लिए मिला था। शूट से पहले मिला था, उसको ब्रीफ करने के लिए कंपनी क्या है। तो तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया की फोटो नहीं खिचवानी है, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं"।
अशनीर ग्रोवर ने पहले कहा, "सलमान खान से मिला हूं। उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, तो उसके शूट के लिए मिला था। शूट से पहले मिला था, उसको ब्रीफ करने के लिए कंपनी क्या है। तो तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया की फोटो नहीं खिचवानी है, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं"।

सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan
सलमान को लेकर कही ऐसी बात
उन्होंने कहा साले, मैंने बोला, फोटो नहीं खींचूंगा, भाग मैं जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई। मैं सलमान से तब मिला जब मैंने उन्हें एक प्रायोजित विज्ञापन शूट के लिए जानकारी दी थी। मैं उनके साथ तीन घंटे बैठा और फिर उनके मैनेजर ने मुझसे कहा कि सलमान मेरे साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे। मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं खिंचवाऊंगा अशनीर ने कहा था, "एक तस्वीर ले लो, तुम नरक में जाओगे।"
उन्होंने कहा साले, मैंने बोला, फोटो नहीं खींचूंगा, भाग मैं जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई। मैं सलमान से तब मिला जब मैंने उन्हें एक प्रायोजित विज्ञापन शूट के लिए जानकारी दी थी। मैं उनके साथ तीन घंटे बैठा और फिर उनके मैनेजर ने मुझसे कहा कि सलमान मेरे साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे। मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं खिंचवाऊंगा अशनीर ने कहा था, "एक तस्वीर ले लो, तुम नरक में जाओगे।"