Bigg Boss 19: सलमान के सामने प्रतियोगियों ने एक-दूसरे पर लगाए बड़े आरोप, तान्या मित्तल ने किसे बता दिया सांप?
‘बिग बॉस 19’ के वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान के सामने ही कई प्रतियोगियों ने एक-दूसरे को सांप, गिरगिट जैसे टैग दिए। आखिर ऐसा क्यों हुआ? यह आरोप प्रतियोगी एक-दूसरे पर क्यों लगा रहे हैं, जानिए?

विस्तार
‘बिग बॉस 19’ में वीकएंड के दिन सलमान खान शो के प्रतियोगियों से पूरे हफ्ते को लेकर बातचीत करते हैं। आज के अपकमिंग एपिसोड में सलमान ने प्रतियोगियों से एक-दूसरे को लेकर राय जाननी चाहिए। ऐसे में कई प्रतियोगियों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए? गौरव ने नेहल पर और तान्या ने फरहाना भट्ट यह आरोप लगाए हैं।

तान्या मित्तल ने फरहाना को सांप क्यों कहा?
सलमान खान ने प्रतियोगियों के सामने सांप, गिरगिट जैसे टॉयज रखे और उन्हें दूसरे प्रतियोगियों को टैग करने के लिए कहा। ऐसे में तान्या मित्तल ने सांप का टॉय उठाया और फरहाना को सांप की उपाधि दी। वह कहती हैं, ‘जो लड़की (फरहाना) दूसरी लड़कियों को कहे कि तुम्हारी औकात क्या है तो आप ही सबसे ज्यादा जहर उगल रही हो।’
गौरव ने नेहल को बताया रंग बदलने वाला शख्स
गौरव खन्ना ने नेहल को रंग बदलने वाला इंसान बताया। वह कहते हैं, ‘नेहल पहले दिन से नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जब वह सबसे साथ होती हैं तो अच्छे से रहती हैं, स्वीट हो जाती हैं।’ इस बात पर नेहल का चेहरा उतर गया था।
क्या है इस बार 'बिग बॉस 19' का कॉन्सेप्ट
‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट इस बार काफी हटकर है। यह पॉलिटिक्स से इंस्पायर है। जिसमें शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार, तान्या मित्तल के अलावा कई प्रतियोगी शामिल हैं।