छोटे पर्दे की इस प्रोड्यूसर ने उठाई टीवी कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने की आवाज; रवि किशन का मिला साथ
National Award For TV Actors: फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए जाते हैं। इसी तरह टीवी के कलाकारों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड दिए जाने के लिए टीवी निर्माता बिनैफर कोहली ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि नेशनल अवॉर्ड में टीवी सीरीज के लिए भी एक श्रेणी होनी चाहिए।
विस्तार
शानदार फिल्मों और फिल्मी कलाकारों को हर साल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी तरह टीवी कलाकारों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, इसके लिए टीवी प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने एप्लीकेशन भेजी है। इस मामले में उन्हें रवि किशन का भी साथ मिला है और उन्होंने बिनैफर के सुझाव का स्वागत किया है।
बिनैफर बोलीं- 'टीवी एक्टर्स सबसे ज्यादा रेवेन्यू देते हैं'
'सास बहू और बेटियां' व 'भाबीजी घर पर हैं' जैसे चर्चित शो बनाने वाली लोकप्रिय टीवी प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली का कहना है कि उन्होंने राजन शाही और अन्य लोगों के साथ मिलकर, टीवी एक्टर्स के लिए नेशनल अवॉर्ड शुरू करने के बारे में एक एप्लीकेशन दी है। उन्होंने अपने बयान के सपोर्ट में कहा, 'टीवी एक्टर्स सबसे ज्यादा रेवेन्यू देते हैं। टीवी एक्टर्स, चाहे वे किसी भी इलाके के हों, फिल्मों के मुकाबले ज्यादा घंटों तक शूटिंग करते हैं। इसलिए, इससे लोगों के लिए बहुत ज्यादा रोजगार के मौके पैदा होते हैं'।
रवि किशन सरकार के सामने रखेंगे सुझाव
बिनैफर के इस सुझाव का मशहूर एक्टर और सांसद रवि किशन ने खुले दिल से स्वागत किया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे टीवी एक्टर्स के लिए भी नेशनल अवॉर्ड शुरू करने के इस अच्छे सुझाव को सरकार के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा, 'पॉपुलर टीवी सीरियल के कलाकारों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड में एक टीवी सीरीज की एक कैटेगरी होनी चाहिए'।
क्या बोले नेटिजन्स?
बिनैफर के सुझाव की बात पर नेटिजन्स ने भी सहमति जताई है। यूजर्स लिख रहे हैं, 'हर क्षेत्र के आर्टिस्ट को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टीवी और ओटीटी दोनों के लिए होना चाहिए'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिर तो अनुपमा और तुलसी को भी अवॉर्ड मिलेगा'?