{"_id":"63b10763ac105b356515d38c","slug":"disha-parmar-on-quitting-bade-achhe-lagte-hain-2-after-nakuul-mehta-for-her-new-project","type":"story","status":"publish","title_hn":"Disha Parmar: नकुल मेहता के बाद दिशा परमार भी कहेंगी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को अलविदा, वजह का किया खुलासा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Disha Parmar: नकुल मेहता के बाद दिशा परमार भी कहेंगी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को अलविदा, वजह का किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 01 Jan 2023 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
दिशा परमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो छोड़ने को लेकर बात की। दिशा शो को पहले भी छोड़ना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें पांच साल की बच्ची की मां का किरदार नहीं निभाना था। लेकिन फिर उन्होंने शो में बने रहने का फैसला कर लिया।

दिशा परमार
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दिशा परमार इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिखाई दे रही हैं। पहली पार्ट की तरह ही 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे पार्ट को भी दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। राम और प्रिया के किरदार में दिशा और नकुल मेहता को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हाल ही में नकुल मेहता ने शो छोड़ने का एलान किया है, तो अब दिशा भी इसे अलविदा कहने वाली हैं।

Trending Videos
इस वजह से लिया फैसला
दिशा परमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो छोड़ने को लेकर बात की। दिशा शो को पहले भी छोड़ना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें पांच साल की बच्ची की मां का किरदार नहीं निभाना था। लेकिन फिर उन्होंने शो में बने रहने का फैसला कर लिया। वहीं, अब शो में 20 साल का लीप आने वाला है और ऐसे में वह शो को छोड़ रही हैं। नकुल मेहता के बाद दिशा के भी शो छोड़ने के फैसले से फैंस काफी मायूस हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Fawad Khan: मौला जट्ट की भारत में रिलीज को लेकर पहली बार सामने आया फवाद का बयान, बोले- इससे सुधर जाएंगे रिश्ते
मां के रोल को लेकर डरी हुई थीं दिशा
इंटरव्यू के दौरान दिशा ने कहा, 'इससे पहले जब मेकर्स ने मुझे लीप और पांच साल की बच्ची की मां बनने के बारे में बताया तो मैं थोड़ी डरी हुई थी। लेकिन ट्रैक काफी मजेदार था और मैंने इसे काफी एंजॉय भी किया। ये एक्सपीरियंस मेरे लिए अच्छा रहा, लेकिन अब 20 साल का लीप होने जा रहा है। मैंने डेढ़ साल तक इस शो को अपना बेस्ट दिया और अब मुझे लगता है कि मुझे मूव ऑन करने की जरूरत है।'
नए प्रोजेक्ट के लेकर कही यह बात
इसके आगे दिशा ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं शो छोड़ रही हूं लेकिन अब मैं नए प्रोजेक्ट और शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं। मेरे शो के साथ अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।' वहीं, शो में आने वाले 20 साल के लीप को लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं। वह देखना चाहते हैं कि नकुल और दिशा की जगह कौन लेना और शो में क्या ट्विस्ट आएंगे।
Karan Johar: सात साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं करण जौहर, वीडियो साझा कर कही यह बात