'इतना बुरा करने का हक किसी को नहीं', बांग्लादेश हिंसा पर अभिनेत्री फलक नाज ने जताया दुख, शेयर किया वीडियो
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वहां मयमनसिंह में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हिंदू विरोधी हिंसा भड़की हुई है। इस पर एक्ट्रेस फलक नाज ने रिएक्शन दिया है।
विस्तार
अभिनेत्री फलक नाज ने बांग्लादेश में भड़की हिंदू विरोधी हिंसा पर दुख जताया है। बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद वहां हिंसा जारी है। इस पर एक्ट्रेस फलक नाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया है।
कहा- 'दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले'
फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आज रविवार को एक वीडियो शेयर किया है। में वे कहती दिख रही हैं, 'मैंने बहुत परेशान करने वाली वीडियो देखी हैं, जो बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहा है। बहुत ही डिस्टर्बिंग वीडियो हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि बांग्लादेश में जो भी हुआ, दोषियों को सजा मिले। कड़ी से कड़ी सजा मिले। इतना बुरा करने का किसी को हक नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर सॉरी फील हो रहा है'।
कहा- 'मेरे लिए मानवता मायने रखती है'
फलक ने आगे कहा, 'मैंने दो-तीन दिन पहले नकाब को लेकर वीडियो बनाया कि नकाब क्यों हटाया? बहुत से हिंदू भाई-बहनों को लगता है कि मैं सिर्फ मुस्लिम के हक में ही बात करती हूं और में हिंदूओं को सपोर्ट नहीं करती हूं। मैं यहां एक चीज क्लियर कर दूं कि मैं हिंदू-मुस्लिम देखती नही हूं। मैं सिर्फ सही देखती हूं और सही का साथ देती हूं। अगर हिंदू गलत होंगे तो हिंदू को बोलूंगी। मुस्लिम गलत होंगे तो मुस्लिम को बोलूंगी, जो मैंने पहले बोला भी है। मेरे लिए मानवता मायने रखती है'।
नकाब को लेकर क्यों किया था वीडियो साझा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक मुस्लिम महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते वक्त उसका हिजाब हटा दिया था, इसके बाद उनका जमकर विरोध हुआ। फलक नाज ने भी इस पर एतराज जताते हुए वीडियो शेयर किया था।