मिहिर से अलग हुई तुलसी, शहर से दूर करेगी जिंदगी की नई शुरुआत; क्या शांति निकेतन में होगा अब नोयना का 'कब्जा'?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में छह साल का लीप आ गया है। तुलसी मिहिर को छोड़कर दूर जा चुकी है। ऐसे में क्या नोयना विरानी परिवार में एंट्री लेगी?
विस्तार
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नया ट्विस्ट आया है। नोयना की वजह से तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां बढ़ चुकी हैं। दोनों की कथित नजदीकियों की भनक लगते ही तुलसी ने मिहिर से दूर होने का फैसला ले लिया। वह शांति निकेतन छोड़कर चली जाती है और कुछ दिन वृंदा और अंगद के साथ रहती है। पिछले एपिसोड में देखा गया कि करण और नंदिनी तुलसी को अपने साथ यूएस ले जाने के लिए मनाते हैं। आगे क्या होता है जानिए?
तुलसी को लेने आए करण-नंदिनी
करण और नंदिनी को जैसे ही पता चलता है कि तुलसी घर छोड़कर चली गई है, वे तुरंत भारत आते हैं और तुलसी को अपने साथ यूएस ले जाने की बात करते हैं। इसी बीच परी तुलसी से मिलने पहुंचती है और बताती है कि गायत्री बा ने पापा को नोयना आंटी से शादी करने का वादा लिया है। यह सुनकर तुलसी टूट जाती है। इस बीच नोयना भी तुलसी से मिलने पहुंचती है और माफी मांगने का नाटक करती है। मगर, तुलसी उसे मुंहतोड़ जवाब देती है।
शहर से दूर जिंदगी शुरू करेगी तुलसी
नोयना की बातों और मिहिर के साथ उसकी शादी की बात से तुलसी इतनी आहत होती है कि बिना बताए शहर छोड़कर चली जाती है। वह अपने पीछे अपने बच्चों के लिए एक चिट्ठी लिखकर जाती है, जिसमें कहती है कि वह शहर से दूर जा रही है और जिंदगी की एक नई शुरुआत करेगी। उसे ढूंढा न जाए। वह ट्रेन में सवार होकर दूर चली जाती है। इसी के साथ शो में छह साल का लीप दिखाया गया है।
क्या नोयना से शादी करेगा मिहिर?
लीप के साथ शांति निकेतन का नजारा दिखाया गया है, जहां आंगन में लगा तुलसी का पौधा सूख चुका है। डिजाइन बदल गया है। दरवाजा खोलते ही तुलसी नहीं, बल्कि नोयना स्वागत करती है। ऐसे में सवाल है कि क्या गायत्री के कहने पर मिहिर नोयना से शादी कर लेगा? या कोई और ट्विस्ट आने वाला है। यह आगामी एपिसोड में पता चल पाएगा।