{"_id":"6946448cb27cff84e406bb4a","slug":"radhika-apte-gets-call-from-shah-rukh-khan-actress-remember-first-meeting-with-king-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान ने राधिका आप्टे को किया फोन, एक्ट्रेस को लगा किसी ने प्रैंक किया, साझा किया पहली मुलाकात का अनुभव","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख खान ने राधिका आप्टे को किया फोन, एक्ट्रेस को लगा किसी ने प्रैंक किया, साझा किया पहली मुलाकात का अनुभव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
Radhika Apte On Shah Rukh Khan: राधिका आप्टे ने शाहरुख खान के साथ हुए एक मामले को बताया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जब शाहरुख से उनकी मुलाकात हुई थी तो कैसा अनुभव था?
विज्ञापन
राधिका आप्टे, शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राधिका आप्टे इन दिनों अपनी फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स से चर्चा में हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें शाहरुख खान की तरफ से फोन आया था। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह उस वक्त शाहरुख खान का कॉल किस वजह से नहीं उठा सकी थीं और आखिरकार शाहरुख से कैसे उनकी बात हुई।
Trending Videos
राधिका को शाहरुख का कॉल आया
मैशेबल इंडिया से बातचीत में राधिका आप्टे ने बताया कि एक बार शाहरुख खान ने उनको कॉल किया था जिसे वह नहीं उठा सकीं थीं। उन्होंने बताया 'मैं खाना खा रही थी, तो मुझे मिस कॉल आया। मैंने कहा कोई मिस कॉल आया है, देखते हैं। उसके बाद उसी नंबर से मैसेज आया। उसमें लिखा था- राधिका मैं शाहरुख खान हूं। कृपया मुझे कॉल करो।'
मैशेबल इंडिया से बातचीत में राधिका आप्टे ने बताया कि एक बार शाहरुख खान ने उनको कॉल किया था जिसे वह नहीं उठा सकीं थीं। उन्होंने बताया 'मैं खाना खा रही थी, तो मुझे मिस कॉल आया। मैंने कहा कोई मिस कॉल आया है, देखते हैं। उसके बाद उसी नंबर से मैसेज आया। उसमें लिखा था- राधिका मैं शाहरुख खान हूं। कृपया मुझे कॉल करो।'
विज्ञापन
विज्ञापन
राधिका आप्टे
- फोटो : इंस्टाग्राम@radhikaofficial
शाहरुख ने राधिका के अभिनय की तारीफ की
राधिका ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा कि उनके साथ किसी ने मजाक किया है, क्योंकि यह नंबर दूसरा था। राधिका ने अपने एजेंट से इसे चेक करने को कहा और शाहरुख का नंबर देने को कहा। जब उन्होंने नंबर चेक किया तो पता चला कि यह शाहरुख खान का ही नंबर था। राधिका ने कहा 'मैंने शाहरुख खान को फोन किया, तो वह बोले कि मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। इसमें मुझे आपकी अदाकारी पसंद आई। मैंने यही बोलने के लिए फोन किया था।'
राधिका ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा कि उनके साथ किसी ने मजाक किया है, क्योंकि यह नंबर दूसरा था। राधिका ने अपने एजेंट से इसे चेक करने को कहा और शाहरुख का नंबर देने को कहा। जब उन्होंने नंबर चेक किया तो पता चला कि यह शाहरुख खान का ही नंबर था। राधिका ने कहा 'मैंने शाहरुख खान को फोन किया, तो वह बोले कि मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। इसमें मुझे आपकी अदाकारी पसंद आई। मैंने यही बोलने के लिए फोन किया था।'
रजत बेदी से लेकर जीनत अमान तक, 2025 में स्क्रीन पर लौटे बॉलीवुड के ये मशहूर कलाकार; लूटी महफिल
शाहरुख खान ने आधे घंटे की बात
इसी इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया कि शाहरुख खान एक बार सुबह 5 बजे की पार्टी में मिले। उन्होंने कहा 'पार्टी में शाहरुख खान ने मुझे ढूंढ लिया। वह मेरे पास आए और मुझसे आधे घंटे तक बात की। वह बहुत अच्छे हैं। यह मुलाकात बहुत अच्छी रही।'
राधिका का काम
राधिका आप्टे को हाल ही में 'साली मोहब्बत' में देखा गया। वह 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में भी नजर आईं।
इसी इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया कि शाहरुख खान एक बार सुबह 5 बजे की पार्टी में मिले। उन्होंने कहा 'पार्टी में शाहरुख खान ने मुझे ढूंढ लिया। वह मेरे पास आए और मुझसे आधे घंटे तक बात की। वह बहुत अच्छे हैं। यह मुलाकात बहुत अच्छी रही।'
राधिका का काम
राधिका आप्टे को हाल ही में 'साली मोहब्बत' में देखा गया। वह 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में भी नजर आईं।