पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फ्लॉप होने पर ऐसा था शनाया कपूर का रिएक्शन, बोलीं- ‘मुझे गर्व है…’
Shanaya Kapoor On Her Debut Movie: अनिल कपूर की भतीजी और जान्हवी कपूर की चचेरी बहन शनाया कपूर की पहली फिल्म फ्लॉप रही थी। अब उन्होंने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के न चल पाने पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
फिल्मी घराने से आने वाली अभिनेत्री शनाया कपूर ने लंबे इंतजार के बाद इस साल फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। अब शनाया ने फिल्म को मिले रिव्यू पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने पर भी अपना रिएक्शन दिया।
मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म रिलीज हो गई
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शनाया कपूर ने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा कि बेशक फिल्म के प्रदर्शन से थोड़ा दुख तो होता ही है। आप चाहते हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाकर आपकी फिल्म देखें। लेकिन मुझे जो प्यार मिला, वह बहुत ज्यादा था। यह सब कुछ था जिसका मैं इंतजार कर रही थी और जब मेरी फिल्म रिलीज हुई, तो मेरे लिए वही सब कुछ था। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के न चल पाने पर लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। मुझे ‘कोई बात नहीं’, ‘सब ठीक हो जाएगा’ जैसे संदेश मिल रहे थे। लेकिन उस वक्त मेरे अंदर का बच्चा इस बात से खुश था कि मेरी पहली फिल्म रिलीज हो गई है। इस फिल्म का जो भी हश्र हुआ हो, मैंने अपना पूरा प्रयास किया और मैंने कर दिखाया, यह बहुत बड़ी बात है और सच कहूं तो मुझे इस पर बहुत गर्व है।
मैं चाहती हूं लोग ‘आंखों की गुस्ताखियां’ देखें
आगे अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर शनाया ने कहा कि इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने में मुझे कोई हिचक नहीं है। मेरे इंस्टाग्राम बायो में आज भी लिखा है, ‘आंखों की गुस्ताखियां जी5 पर रिलीज हो गई है।’ मुझे उस फिल्म पर बहुत गर्व है। मैं चाहती हूं कि हर कोई उसे देखे। शायद इसे लोगों को यह बताने का एक तरीका समझा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन मेरे लिए यह एक गर्व भरी फिल्म है जिसे मैंने प्यार से बनाया है। फिल्म रिलीज होने का पल मेरे लिए यादगार था, मैंने गहरी सांस ली और आखिरकार उस शुक्रवार को जब मेरी फिल्म रिलीज हुई तो मैंने चैन की सांस ली। उससे पहले करीब पांच साल तक मेरे अंदर बहुत तनाव था।
यह खबर भी पढ़ेंः संदीप रेड्डी वांगा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू, रणवीर सिंह को लेकर कही ये बात; आदित्य धर को बोला ‘थैंक्यू’
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी ‘आंखों की गुस्ताखियां’
संतोष सिंह द्वारा निर्देशित ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और औंधे मुंह गिरी। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का कुल कलेक्शन भारत में 1.71 करोड़ रुपए ही रहा। इससे समझा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है।