रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम ने बयां किया पहला बच्चा खोने का गम, जल्द साझा कर सकती हैं खुशखबरी
Lin Laishram On Miscarriage: रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम ने अपना पहला बच्चा खोने का दर्द साझा किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह किस महीने में मां बन सकती हैं।
विस्तार
लिन लैशराम ने बयां किया दर्द
ईटाइम्स से बातचीत में लिन लैशराम ने अपने पहले बच्चे को खोने के दर्द को याद किया और कहा 'इस साल की शुरुआत में गर्भपात के बाद, हम दोनों के लिए मुश्किल वक्त था। हालांकि, हम बहुत शुक्रगुजार हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सब ठीक होगा। यह प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत तोहफे से कम नहीं है!'
लिन लैशराम ने बताया कि वह मार्च 2026 में मां बन सकती हैं। डिलीवरी की तारीख का वह बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने और रणदीप हुड्डा ने बच्चे के नाम के बारे में बात की है। हालांकि अभी तक कोई नाम तय नहीं किया है। वह बच्चे के कमरे के बारे में बातें करते हैं। रणदीप हुड्डा, लिन को ऐसे आर्टिकल और आइडिया भेजते रहते हैं, जिनसे उन्हें बच्चे की परवरिश में मदद मिले।
'स्पाइडर मैन- ब्रांड न्यू डे' की पूरी हुई शूटिंग, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
जिंदगी में खुशी और उम्मीद हैलिन ने आगे बताया 'चूंकि यह हमारा पहला बच्चा है इसलिए हम इन पलों का आनंद ले रहे हैं। जिंदगी में खुशियों के अलावा और किसी चीज की जगह नहीं है। हर तरफ खुशी है और उम्मीद है।'
29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, 'दो साल का प्यार, एडवेंचर और अब... एक छोटा सा बच्चा आने वाला है।'
साल की शुरुआत में फैलीं अफवाहें
इस साल की शुरुआत में लिन की प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैली थीं। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। नेटिजेंस ने दावा किया था कि लिन का बेबी बंप दिख रहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने बेबी बंप छिपाने की कोशिश की थी।