{"_id":"6946906ae79d4b5ae904911f","slug":"ankita-lokhande-spending-her-birthday-with-hubby-vicky-jain-and-friends-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पति और दोस्तों संग अंकिता लोखंडे ने मनाया अपना जन्मदिन, बोलीं- 'मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
पति और दोस्तों संग अंकिता लोखंडे ने मनाया अपना जन्मदिन, बोलीं- 'मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:41 PM IST
सार
Ankita Lokhande Post: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन अपने पति विक्की और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया। जिसकी खास झलक और एक खास नोट अंकिता ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
विज्ञापन
अंकिता लोखंडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@lokhandeankita
विज्ञापन
विस्तार
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। अंकिता ने पोस्ट के साथ बताया कि अपने जन्मदिन को अपने चुने हुए लोगों के साथ बिताने के लिए वह हमेशा आभारी रहेंगी।
Trending Videos
अंकिता का पोस्ट
अंकिता ने अपने जन्मदिन पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कई टीवी स्टार्स, उनके दोस्त और पति विक्की नजर आए। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दोस्ती और रिश्ते जीवन के दो अलग-अलग आशीर्वाद हैं। दोस्ती भगवान का दिया हुआ तोहफा है, जो बहुत पवित्र है और अपने आप बन जाता है। लेकिन रिश्ते हम खुद बनाते हैं, जिसके लिए समय, प्यार, मेहनत और अच्छे इरादे होने चाहिए।'
अंकिता ने अपने जन्मदिन पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कई टीवी स्टार्स, उनके दोस्त और पति विक्की नजर आए। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दोस्ती और रिश्ते जीवन के दो अलग-अलग आशीर्वाद हैं। दोस्ती भगवान का दिया हुआ तोहफा है, जो बहुत पवित्र है और अपने आप बन जाता है। लेकिन रिश्ते हम खुद बनाते हैं, जिसके लिए समय, प्यार, मेहनत और अच्छे इरादे होने चाहिए।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
दोस्ती और रिश्तों को लेकर अंकिता की राय
अंकिता ने दोस्ती और रिश्तों के मायने बताते हुए लिखा, 'कभी-कभी हमें पता ही नहीं चलता कि दोस्ती और रिश्ते हमारे जीवन को कितना गहरा असर डालते हैं। खुशी के मौकों पर बहुत कम लोग आगे आकर खुशी बांटते हैं। दुख के समय में भी बहुत कम लोग हमारे साथ खड़े रहते हैं और सहारा देते हैं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुंबई जैसे शहर में मुझे ऐसे अच्छे लोग मिले, जिनके साथ मैं अपनी खुशियां और हंसी और आंसू सब बांट सकती हूं।'
अंकिता ने दोस्ती और रिश्तों के मायने बताते हुए लिखा, 'कभी-कभी हमें पता ही नहीं चलता कि दोस्ती और रिश्ते हमारे जीवन को कितना गहरा असर डालते हैं। खुशी के मौकों पर बहुत कम लोग आगे आकर खुशी बांटते हैं। दुख के समय में भी बहुत कम लोग हमारे साथ खड़े रहते हैं और सहारा देते हैं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुंबई जैसे शहर में मुझे ऐसे अच्छे लोग मिले, जिनके साथ मैं अपनी खुशियां और हंसी और आंसू सब बांट सकती हूं।'
बेहद खास रहा अंकिता का 41वां जन्मदिन
अंकिता ने लिखा, 'जो लोग मेरे जन्मदिन को इतनी खूबसूरती से मनाने आए, उन्होंने मुझे याद दिलाया कि जीवन सच में कितना शानदार है। मेरा जन्मदिन इतना खास बनाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस प्यार के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। लोग कहते हैं न कि सच्चे दोस्त परिवार बन जाते हैं और आप सभी ने इसे सच साबित कर दिया।'
अंकिता ने लिखा, 'जो लोग मेरे जन्मदिन को इतनी खूबसूरती से मनाने आए, उन्होंने मुझे याद दिलाया कि जीवन सच में कितना शानदार है। मेरा जन्मदिन इतना खास बनाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस प्यार के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। लोग कहते हैं न कि सच्चे दोस्त परिवार बन जाते हैं और आप सभी ने इसे सच साबित कर दिया।'
2026 आने का है इंतजार
अंकिता ने आगे लिखा, 'विक्की, यहां न होने पर भी आप लोग मेरे लिए मौजूद रहे, ताकि मुझे कोई पल अकेला न लगे। इसी के साथ मैं कृतज्ञता, खुशी और विनम्रता के साथ 2025 को अलविदा कह रही हूं। एक और आशीर्वाद, एक और साथ, एक और सफलता और एक नई कहानी का 2026 में इंतजार है।'
अंकिता ने आगे लिखा, 'विक्की, यहां न होने पर भी आप लोग मेरे लिए मौजूद रहे, ताकि मुझे कोई पल अकेला न लगे। इसी के साथ मैं कृतज्ञता, खुशी और विनम्रता के साथ 2025 को अलविदा कह रही हूं। एक और आशीर्वाद, एक और साथ, एक और सफलता और एक नई कहानी का 2026 में इंतजार है।'