‘फिर से बेटा हुआ’ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शेयर किया वीडियो, टीवी सेलेब्स ने पैरेंट्स बनने की दी बधाई
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Second Child News: भारती सिंह दूसरी बार मां बनी हैं। दूसरे बेटे की जन्म की खुशी को कॉमेडियन भारती ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।
विस्तार
शुक्रवार को कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जिंदगी में खुशियां दोगुनी हो गईं। भारती ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। शनिवार को इस कपल ने सोशल मीडिया पर बेटे होना की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। कपल ने जाे वीडियो शेयर किया है, उस पर टीवी सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं।
वीडियो साझा कर लिखा- ‘फिर से बेटा हुआ है’
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह नवजात की ड्रेस को पकड़े नजर आए। वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है। जिसमें लिखा गया है, ‘लिंबाचिया एंड संस, फिर से बेटा हुआ है।’ बताते चलें कि हर्ष और भारती को पहले से एक बेटा है, जिसका नाम लक्ष्य है। उसे वह प्यारा से गोला करते हैं।
जैमी लीवर से लेकर अदा खान तक ने दी बधाई
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर टीवी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। जैमी लीवर से लेकर अदा खान तक ने उन्हें बधाई दी है। टीवी एक्ट्रेस सृष्टि झा और सिंगर हर्षदीप कौर ने भी भारती को दूसरी बार मां बनने पर बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें: भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने कर दिया ट्रोल; बोले- ‘ये मजाक नहीं बॉडी शेमिंग है’
भारती सिंह का करियर फ्रंट
भारती सिंह अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती रही हैं। दूसरी डिलवरी से पहले वह शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ की शूटिंग कर रही थीं। वह इस शो की होस्ट हैं। इस शो में कई टीवी सेलेब्स नजर आते हैं, सभी को कुकिंग के टास्क मिलते हैं। साथ ही कॉमेडी से भरा माहौल भी इस शो में नजर आता है।