संदीप रेड्डी वांगा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू, रणवीर सिंह को लेकर कही ये बात; आदित्य धर को बोला ‘थैंक्यू’
Sandeep Reddy Vanga On Dhurandhar: ‘एनिमल’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अब ‘धुरंधर’ की समीक्षा की है। जानिए उन्होंने फिल्म, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना को लेकर क्या कहा…
विस्तार
आदित्य धर की ‘धुरंधर’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी न सिर्फ सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है, बल्कि सिनेमा से जुड़े कई दिग्गजों को भी काफी पसंद आ रही है। रामगोपाल वर्मा, अक्षय कुमार और अल्लू अर्जुन जैसे फिल्मी सितारों के ‘धुरंधर’ की प्रशंसा करने के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। जानिए संदीप रेड्डी वांगा ने क्या कुछ कहा…
बिल्कुल सही टाइटल है ‘धुरंधर’
संदीप रेड्डी वांगा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में संदीप ने लिखा, ‘धुरंधर एक ऐसे व्यक्ति की तरह दिखती है, जो कम बोलता है और अपने काम को लेकर दृढ़ है। धुरंधर शीर्षक बिल्कुल सटीक बैठता है, क्योंकि फिल्म दबदबे और उग्रता से भरी है। कहानी और स्क्रीनप्ले बेहद स्पष्ट और मजबूत है। जो बेवजह का शोर नहीं मचाता। संगीत, अभिनय, स्क्रिप्ट और निर्देशन सबकुछ अव्वल दर्जे का है।’ निर्देशक ने आगे अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए लिखा कि अक्षय खन्ना सर और रणवीर सिंह सहजता से अपने किरदारों में ढलकर मानो हवा में गायब हो गए। निर्देशक आदित्य धर के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा कि अनगिनत बलिदानों के वास्तविक महत्व को सभी को महसूस कराने के लिए आदित्य धर को बहुत-बहुत धन्यवाद।
DHURANDHAR is built like a man who doesn’t talk much & carries a masculine spine.... DHURANDHAR The title fits because the film moves with dominance & fierce. The depiction is very clear with zero chaos. Music, performances, screenplay & direction are on the top. #AkshayKhanna…
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) December 20, 2025
रामगोपाल वर्मा, अक्षय और श्रद्धा समेत कई सेलेब्स कर चुके तारीफ
इससे पहले निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भी ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने ‘धुरंधर’ को भारतीय सिनेमा में एक बदलाव लाने वाली फिल्म बताया। साथ ही उन्होंने आदित्य धर की भी जमकर तारीफ की थी। इसके अलावा अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर जैसे तमाम सितारे ‘धुरंधर’ की तरीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः रामगोपाल वर्मा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू, बोले- ‘फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं करती…’; आदित्य धर ने दिया ये जवाब
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर चुकी है। पहले हफ्ते 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘धुरंधर’ 15 दिनों में 486 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर लेगी। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, ‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है।