बिग बॉस 19 में नीलम गिरि का लेटर फाड़ने पर फरहाना भट्ट ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘सब ओवरएक्टिंग कर रहे थे…’
Farrhana Bhatt On Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में दूसरे नंबर पर रहीं फरहाना भट्ट के खेल को काफी पसंद किया गया। अब फरहाना ने बिग बॉस के उस चर्चित घटनाक्रम के बारे में बताया जहां उन्होंने नीलम गिरि के लेटर को फाड़ दिया था। जानिए फरहाना ने क्या कुछ बताया…
विस्तार
फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की रनर अप रही थीं। फाइनल में उन्हें गौरन खन्ना से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब बिग बॉस के पूरा होने के बाद फरहाना कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में नजर आईं। यहां फरहाना ने बिग बॉस के अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान फरहाना ने बिग बॉस के घर में हुई उस घटना के बारे में भी बताया, जहां उन्होंने साथी कंटेस्टेंट नीलम गिरि का लेटर फाड़ दिया था। इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
फरहाना बोलीं- मैं सही थी
वीडियो व्लॉग के दौरान फराह खान ने फरहाना से उस खास एपिसोड के बारे में बात की। इस दौरान फराह ने पूछा कि जब नीलम गिरि का लेटर फाड़ देने पर घर के बाकी लोगों ने उनकी आलोचना की थी, लेकिन उस वक्त भी वो काफी शांत रही थीं। इस पर फरहाना ने कहा कि मैं शांत थी। सब लोग इतना ओवरएक्टिंग कर रहे थे और मुझे मजा आ रहा था। इतना अच्छा दिखने के लिए कोई ऐसा कर सकता था? वो मुझे ट्रिगर नहीं कर सकी थी, क्योंकि मुझे पता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। इसलिए मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ा और मैं शांत रही।
सभी को मिला था पत्र पढ़ने का टास्क
बिग बॉस 19 के इस एपिसोड में घर के सभी कंटेस्टेंट को अपने परिवार के पत्रों को पढ़ने का मौका दिया गया था। हालांकि, यह उनके साथी घरवालों पर निर्भर था। यदि कोई कंटेस्टेंट दूसरे का पत्र फाड़ देता, तो वह कप्तानी की दौड़ में शामिल हो जाता। हालांकि, अधिकांश घरवालों ने कप्तानी के अपने मौके को छोड़ दिया और दूसरों को अपने पत्र पढ़ने दिए थे। लेकिन फरहाना ने ऐसा न करते हुए नीलम गिरि का पत्र फाड़ दिया था। इस पर नीलम रोने लगीं थीं। इसके बाद बाकी साथी कंटेस्टेंट्स ने फरहाना की इस हरकत की आलोचना की थी और उनको गलत बताया था।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘अब बस! मैं तुम्हें और कष्ट नहीं दे सकता’, दूसरे बेटे के जन्म के बाद भारती से बोले पति हर्ष; कहा- एक बीवी से…
गौरव खन्ना बने थे बिग बॉस 19 के विनर
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का फाइनल 7 दिसंबर को हुआ था। फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे थे, जिनमें गौरव खन्ना, अरमान मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल थे। हालांकि, सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीती थी। जबकि फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर रही थीं।