अपने ही बेटे ने हिला डाली तुलसी की दुनिया; क्या मां-बाप से बदले की आग में बहन परी को मोहरा बनाए गौतम विरानी?
KSBKBT 2:Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में मिहिर और तुलसी विरानी का बेटा गौतम विरानी लौट आया है। मां-बाप से नफरत में चूर गौतम बदले की भावना के साथ उनके खिलाफ हो गया है। क्या वह अपनी बहन परी को ही मोहरा बनाएगा?
विस्तार
टेलीविजन का सबसे चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी का सामना अपने बेटे गौतम विरानी से हुआ है। तुलसी और मिहिर का अपना बेटा, गौतम लौट आया है। मगर, वह अपने ही परिवार के खिलाफ खड़ा हो गया है और इसकी वजह है अपने मां-बाप तुलसी और मिहिर विरानी से बदले की भावना। वह अपनी बहन परिधि (परी) के खिलाफ केस लड़ रहा है।
बहन परी के खिलाफ क्यों आया गौतम विरानी?
सीरियल में रणविजय की सच्चाई सबको पता चल गई है कि वह अपनी पत्नी परी को मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करता है। वह परी को जान से मारने की कोशिश करता है। इसके बाद परी उससे तलाक का फैसला लेती है। दोनों का केस कोर्ट में पहुंच चुका है। परी की तरफ से केस उसके चाचा हेमंत लड़ रहे हैं। वहीं, रणविजय का केस तुलसी और मिहिर का बेटा गौतम लड़ रहा है। इस बात ने पूरे विरानी परिवार के होश उड़ा दिए हैं।
गौतम को सामने देख छलकीं तुलसी की आंखें
तुलसी अपने बेटे गौतम को समझाने की कोशिश करती है कि वह अपने परिवार के खिलाफ न जाए। वह उससे मिलने पहुंचती है, लेकिन गौतम मिलता नहीं है। इसके बाद कोर्ट में तुलसी का सामना जब बेटे गौतम से होता है तो वह वहां भी उसे समझाने की कोशिश करती है और पूछती है कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? अपनी बहन के खिलाफ क्यों जा रहा है? बेटे को सामने देख उसकी आंखें भर आती हैं। मगर, गौतम पर कोई फर्क नहीं पड़ता। वह साफ कह देता है कि वह वकील है।
बेटे गौतम के सवालों से झुका तुलसी का सिर!
गौतम अपनी मां तुलसी से कहता है कि उसे अपने परिवार में अपना हक नहीं मिला, लेकिन वह रणविजय को उसका हक दिलाएगा। वह यह केस जीतेगा। इसके बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान भी गौतम अपनी बहन परी और फिर मां तुलसी को कटघरे में खड़ा करता है। इस दौरान वह ऐसे-ऐसे सवाल करता है कि तुलसी की आंखें झुक जाती हैं। साथ ही पूरा परिवार चौंक जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मां-बाप से बदले की आग में 'अंधा' हो चुका गौतम अपनी बहन को मोहरा बनाएगा या तुलसी कोई दमदार एक्शन लेगी?