सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celebs Interviews ›   Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life

'दर्द, डर..., सब झेला, अब असली ताकत दिखाऊंगी'; The 50 में जाने से पहले युविका का खुलासा; प्रिंस को लेकर की बात

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Yuvika Chaudhary Exclusive Interview: टीवी की पॉपुलर जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जल्द ही रियलिटी शो 50 में बतौर कपल कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। यह पहली बार है जब दोनों अपनी बेटी के जन्म के बाद किसी शो में साथ दिखाई देंगे। शो में एंट्री से ठीक पहले अमर उजाला से बातचीत के दौरान अभिनेत्री युविका चौधरी ने कई भावनात्मक मुद्दों पर बात की।

Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life
युविका चौधरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी की चर्चित और पसंदीदा जोड़ी में शामिल हैं। दोनों 'द 50' शो में नजर आने वाले हैं। इससे पहले हाल ही में युविका चौधरी ने अपनी निजी जिंदगी और प्रिंस के साथ रिश्ते पर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस कई भावनात्मक मुद्दों पर भी बोलीं- चाहे वह अपनी बेटी को पीछे छोड़ने का गिल्ट हो, आईवीएफ का दर्द हो या फिर शादी में आए उतार-चढ़ाव। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

Trending Videos

हम आज जहां हैं, फैंस की वजह से हैं
यह एक फैन-बेस्ड शो है और आज मैं और प्रिंस जहां हैं, वह सिर्फ फैंस की बदौलत हैं। इन्हीं के लिए हमने इस शो के लिए हामी भरी। यह हमारे लिए अपने फैंस को कुछ लौटाने का एक अच्छा तरीका और सही वक्त है। यकीन मानिए, अगर हम जीतते हैं तो वह हमारी नहीं, हमारे फैंस की जीत होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम-@princenarula

बिग बॉस से शुरू हुआ रिश्ता, अब बेटी के साथ नई कहानी
नच बलिए के बाद पूरे सात साल बाद मैं और प्रिंस फिर एक साथ कोई शो कर रहे हैं। रियलिटी शो हमारे लिए हमेशा लकी रहे हैं। पहले बिग बॉस में मिलना, वहीं से हमारे रिश्ते की शुरुआत होना, फिर प्यार, फिर नच बलिए जीतना। पिछले सात साल में बहुत कुछ बदल गया है। हमारी बेटी,एकलीन हुई। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी की फिल्म का पहला भाग हम जी चुके हैं और अब दूसरे भाग की शुरुआत है, जहां हम हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं।

ट्रीटमेंट के बाद शरीर बदल गया, फिर भी शो के लिए हिम्मत जुटाई
मैं झूठ नहीं बोलूंगी, तैयारी करने का बिल्कुल समय नहीं था। हम दुबई में छुट्टियां मना रहे थे और वहीं अचानक तय हुआ कि शो करना है। एक मां के लिए यह फैसला आसान नहीं होता। आप एक छोटी सी जान को पीछे छोड़कर जाते हैं और आपका दिल बार बार उसी के पास लौट जाता है। ट्रीटमेंट के बाद मेरा पूरा शरीर बदल चुका है - ताकत, स्टैमिना, सब कुछ। डॉक्टर कहते हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद शरीर को पूरी तरह संभलने में दो से तीन साल लगते हैं। इसके बावजूद मैंने हां कहा क्योंकि मुझे लगा कि अब मुझे अपने फैंस और अपनी बेटी के लिए मजबूत बनना ही होगा। डर आज भी है, लेकिन अब रुक जाने का वक्त नहीं। इस बार खुद को साबित करने का हौसला ज्यादा है।

Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम-@ princenarula

IVF से गुजरना आसान नहीं था, लेकिन उसने मुझे गढ़ दिया
जिंदगी ने मुझे इतने इम्तिहान दिए हैं कि अब मैं तैयार हूं। बच्चे से पहले IVF का दौर, उसका दर्द, फिर प्रेग्नेंसी और फिर बच्चा… हर चरण में मैंने खुद को संभाला। गिरकर फिर उठी। इसी वजह से मैं पहले से ज्यादा मजबूत बन गई हूं। यह शो मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक सर्वाइवल गेम है - एक पर्सनैलिटी टेस्ट। मैं हालात के बहाव के साथ चलूंगी। जैसी स्थिति होगी, वैसा मेरा कदम होगा। मैं खुद देखना चाहती हूं कि ‘नई युविका’ कितनी मजबूत है। अगर कोई पत्थर फेंकेगा, तो जवाब भी उतना ही सख्त मिलेगा। अगर कोई फूल देगा, तो उसे भी दिल से स्वीकार करूंगी। पहले वाली युविका इममैच्योर थी। अब नहीं। असली सर्वाइवल तो मैंने जिंदगी में किया है, जहां हालात कहीं ज्यादा कठिन थे। यह ‘नई युविका’ सिर्फ नाम नहीं है। मैं इस शो में जीतने की मानसिकता के साथ जा रही हूं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yuvika chaudhary (@yuvikachaudhary)


Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम @princenarula

मैं कम बोलती हूं, पर धैर्य की परीक्षा ली तो रुकती नहीं
अगर बात मेरे और प्रिंस में कौन ज्यादा प्रतियोगी है, तो मैं कहूंगी कि मैं ज्यादा प्रतियोगी हूं। प्रिंस बहुत जल्दी आपा खो देते हैं। मैं थोड़ी सोच समझकर स्थिति संभालती हूं। बहुत कम होता है कि झगड़े की शुरुआत मैं करूं। यकीन मानिए, मुझमें धैर्य कूट कूट कर भरा है। लेकिन अगर कोई मेरे धैर्य की परीक्षा ले ले, तो मैं रुकती नहीं हूं। किसी को छोड़ती भी नहीं हूं। मैं अपनी बात साफ रखती हूं। पहले मैं सुनती हूं, सुनती हूं, सुनती हूं… लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे दबा दिया जाए। पहले ऐसा होता था, अब नहीं। मेरी आवाज धीमी जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं दब जाऊंगी।

शादी में उतार चढाव आए, लेकिन हम दोनों ने साथ नहीं छोड़ा
प्रिंस और मेरी शादी में भी उतार-चढाव आए हैं और मैं इसे मानती हूं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि यह शो हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। पार्टनर का साथ हमेशा अच्छा लगता है। प्रिंस रियलिटी शो के किंग हैं। वह प्रो हैं। मैं बहुत कम रियलिटी शो में रही हूं। भले ही हम पार्टनर हैं, वहां भी कई बार मैं ही सर्वाइव कर रही होती हूं। वह काम कर रहे हों तो अब मैं यह तक नहीं पूछती कि वह क्या कर रहे हैं। उनके काम की प्लानिंग में मैं दखल नहीं देती। लेकिन अब जब हम इस शो में साथ हैं, तो उनका एक्सपीरियंस काम आएगा। हम अपनी बेटी को हर सुविधा देना चाहते हैं, उसकी जिंदगी बेहतर बनाना चाहते हैं। इसलिए काम और कमाई दोनों जरूरी हैं।

Yuvika chaudhary will be seen in show The 50 with Husband prince narula actress talks about her personal Life
युविका चौधरी, एक्लीन, प्रिंस नरूला - फोटो : इंस्टाग्राम@yuvikachaudhar

बच्चे के लिए कई बार अपनी पसंद कुर्बान करनी पड़ती है
मदरहुड ने मुझे पूरी तरह बदल दिया है। डेढ़ साल की बेटी को छोड़कर जाना आसान फैसला नहीं होता। यह भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। बेटी के लिए प्लानिंग जरूरी है। मदर गिल्ट सच है। आप बच्चे को कितने भी समय के लिए छोड़ें, वह दिल में चुभता है। हर मां चाहती है कि वह अपने बच्चे को अच्छे संस्कार दे, उसके साथ समय बिताए और उसे हर खुशी दे। इसके लिए कई बार अपनी पसंद का त्याग भी करना पड़ता है। मुझे यकीन है कि हर मां मेरी बात समझ सकती है। मैं चाहती हूं कि मैं और प्रिंस अच्छे माता पिता बनें। जब तक हम शो में हैं, तब तक मेरी मां ही मेरी बेटी का ख्याल रखेंगी।

बेटी का ‘पापा, आई लव यू’ कहना प्रिंस का दिल पिघला देता है
प्रिंस पिता बनने के बाद बहुत बदल गए हैं। वह एक बेहतरीन पिता हैं। अब जब हमारी बेटी ‘पापा, आई लव यू’ कहती है और उन्हें गले लगाती है, तो दिल सच में पिघल जाता है। वह पहले भी भावुक थे, लेकिन बेटी के आने के बाद उनका दिल और नरम हो गया है। हमें गर्व है कि हमें बेटी मिली है। हम चाहते हैं कि जब वह बड़ी हो, तो वह देखे कि उसके माता पिता ने उसके लिए कितनी मेहनत और कितनी दिल से कोशिश कीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed