सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celebs Interviews ›   Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50

रियलिटी शो '50' में नजर आएंगे विक्रांत सिंह और मोनालिसा, शादी और करियर पर पावर कपल ने साझा किए दिलचस्प किस्से

Kiran Jain किरण जैन
Updated Tue, 27 Jan 2026 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Monalisa-Vikrant Singh Exclusive Interview: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बाहर से जितना चमकदार दिखता है, अंदर उतनी ही मुश्किलें और सच्चाइयां छिपी होती हैं। इसी पर हाल ही में अभिनेता विक्रांत सिंह ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस मोनालिसा को लेकर समाज की सोच पर खुलकर बात कही।

Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50
मोनालिसा-विक्रांत सिह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जल्द ही मोनालिसा और विक्रांत रियलिटी शो '50' में एक साथ नजर आएंगे। शो शुरू होने से पहले अमर उजाला से खास बातचीत में दोनों ने शो के फॉर्मेट, अपने रिश्ते और करियर को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिसवास है और वे 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'बिग बॉस 10' के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढी और उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई, जहां कई पापुलर शोज में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं।

Trending Videos

Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50
मोनालिसा-विक्रांत सिह - फोटो : इंस्टाग्राम

मोनालिसा को लेकर समाज की सोच पहले निगेटिव थी: विक्रांत
विक्रांत सिंह के मुताबिक, 'मोनालिसा जब बिग बॉस में आई थी, उससे पहले लोगों की सोच ज्यादातर निगेटिव थी। हम जिस सोसाइटी से आते हैं, वहां खासकर लड़कियों के लिए निगेटिव सोच जल्दी बनती है। घर से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में आना गलत मान लिया जाता है। आप सही हों या गलत लोग की नजर में आप गलत ही हो जाते हैं। अगर आपने ऐसा किरदार चुना जिसे आपको परफॉर्म करना है, तो भी गलत माना जाता है। लोगों ने मोनालिसा के बारे में गलत सोचा। वो लोग बोलने से पहले सोचते नहीं।'

शादी के बाद बदली राय, पर सोच धीरे बदलती है
वो आगे कहते हैं, 'बिग बॉस में आने के बाद कुछ हद तक राय बदली। हमारी शादी हुई तो और भी बदलाव आया। लेकिन सोच बहुत धीरे बदलती है। ज्यादातर लोग निगेटिव जाते हैं। आपकी मेहनत को लोग क्रेडिट नहीं देते कहते हैं अरे इसको ऐसे ही मिल गया होगा। ये सिर्फ मोना के साथ नहीं, कई लड़कियों के साथ होता है। अब थोड़ा बदल रहा है, लेकिन बहुत धीरे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50
मोनालिसा-विक्रांत सिह - फोटो : इंस्टाग्राम

'50' शो का स्केल देखकर दोनों ने तुरंत हां कहा
रियलिटी शो '50' के बारे में विक्रांत कहते हैं, 'मेकर्स ने बताया कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा शो बनाना चाहते हैं, 50 सेलेब्स आने वाले हैं। यह सुनकर कोई भी तुरंत सोच लेगा कि भाई मौका मिल रहा है, चौका मार देते हैं। तो हम तो तुरंत तैयार हो गए।'

Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50
मोनालिसा-विक्रांत सिह - फोटो : इंस्टाग्राम

मोनालिसा: 15 नहीं, 50 लोग... फॉर्मेट ही सबसे बड़ा बदलाव
मोनालिसा ने आगे जोड़ा, 'जब फॉर्मेट सुना तो सबसे पहला सोच यही थी कि बहुत अलग होगा। पहले जब मैं बिग बॉस में गई थी, वहां 15 लोग थे, यहां 50 रहेंगे। और हमें दोनों को साथ बुलाया गया है। बिग बॉस के बाद हमें ज्यादातर रियलिटी शो ही ऑफर होते रहे, जैसे नच बलिये, स्मार्ट जोडी, किचन चैम्पियन यह सब बहुत एक्साइटिंग था। मुझे नए एक्सपीरियंस लेना पसंद है। मैं चाहती हूं कि करियर वाइज हमेशा कुछ नया करूं और लकी हूं कि मिल भी जाता है।'


क्या रियलिटी शो रिश्ते पर असर डालते हैं?

विक्रांत साफ कहते हैं, 'पर्सनल लाइफ और घर में रहना एक बात है। लोगों के बीच जाकर कैसे रियेक्ट करते हो, वो दूसरी बात है। ऊपर से गेम खेलना है। तो मुझे लगता है कि डिफरेंसेज दिखेंगे ही। घर में भी कई मुद्दों पर हम सहमत नहीं होते। कोई प्लानिंग नहीं है हमारी। लोग मोना के नेचर को जानते हैं और मेरे लोग मुझे जानते हैं। मुझे उतना नहीं देखा है लोगों ने, तो इस शो से लोग मुझे पर्सनली जानेंगे। जो भी होगा नैचुरली होगा। अंडरस्टैंडिंग का मतलब यह नहीं कि झगडा नहीं होगा। अंडरस्टैंडिंग का मतलब झगड़े के बाद एक जगह आ जाना है। मनमुटाव तो होता है। और मुझे लगता है कि मेकर्स 100% कुछ ऐसा प्लान करेंगे कि तालमेल की परीक्षा हो।'

Bhojpuri couple monalisa and Vikrant singh Exclusive Interview Both will be seen in reality show The 50
मोनालिसा-विक्रांत सिह - फोटो : इंस्टाग्राम

विक्रांत अपने प्रोफेशनल फैसलों पर मोना पर कितना निर्भर हैं?
विक्रांत कहते हैं, 'एक पैसे का निर्भर नहीं हूं। ये अच्छा नहीं है, लेकिन सच है। मोना को भी मालूम है। मैं भी ऐसा प्लेटफॉर्म चाहता हूं, जहां लोग मुझे जानें। जहां भी गया हूं, मेरे लोग जानते हैं कि मैं बिल्कुल नहीं सुनता हूं। सुनूंगा तभी जब बात में लॉजिक हो, वरना नहीं। उम्मीद करता हूं कि इस शो से मुझे मेरी पहचान मिले।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)




मोनालिसा किस तरह के रोल करना चाहेंगी?
मोनालिसा बताती हैं, 'बहुत सारे कैरेक्टर करना चाहती हूं। आजकल वेब सीरीज में इतने रियल रोल देखते हैं कि लगता है, ऐसा मैंने अभी तक किया ही नहीं है। रियल, नेचुरल, लोकेशन पर शूट… बहुत कुछ बाकी है। पांच छह साल पहले पूछते तो कहती कि करीना की जब वी मेट जैसा चुलबुला रोल करना चाहती हूं। लेकिन अब उससे हटकर भी कई कैरेक्टर करना है। कभी कोई प्रेरणादायक महिला की बायोपिक भी।'

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed