{"_id":"5f7328a8436d00773a7068e8","slug":"mere-dad-ki-dulhan-niya-sharma-find-a-suitable-bride-for-her-father-amber-sharma-guneet-sikka","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिटिया ने संभाला पापा की दूसरी दुल्हन लाने का जिम्मा, देखिए क्या-क्या हो रही हैं तैयारियां","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
बिटिया ने संभाला पापा की दूसरी दुल्हन लाने का जिम्मा, देखिए क्या-क्या हो रही हैं तैयारियां
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 29 Sep 2020 06:06 PM IST
विज्ञापन

मेरे डैड की दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
छोटे परदे पर एक बेटी के अपने पिता की शादी को लेकर चलती रहीं कोशिशों वाले शो 'मेरे डैड की दुल्हन' की कहानी अब एक नए मोड़ पर निकलने वाली है। निया को अपनी नई मां मिल चुकी है और अब अपने पापा की औऱ इन नई मां की शादी की जिम्मेदार भी उसने संभाल ली है।

Trending Videos

मेरे डैड की दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
नए जमाने की कहानी और लीड किरदारों की अच्छी परफॉर्मेंस के साथ ये शो दर्शकों पर खूब डोरे डाल रहा है। शो में निया शर्मा (अंजलि तत्रारी) अपने पिता अंबर शर्मा (वरुण बडोला) के लिए एक दुल्हन ढूंढने के मिशन पर थी और अब उसे गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) के रूप में अपने पिता के लिए एक योग्य जीवनसाथी मिल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेरे डैड की दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अब जबकि 'मेरे डैड की दुल्हन' की कहानी में अंबर और गुनीत को एक दूसरे में अपना सच्चा प्यार मिल गया है, तो ऐसे में निया शर्मा 'अमनीत' (अंबर और गुनीत) की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गई हैं। निया ने शादी के सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभाल ली है। रोका की यादगार रस्म और मस्ती भरी बैचलरेट पार्टी के बाद अब इस परिवार में संगीत समारोह मनाने की तैयारियां चल रही हैं। निया परफेक्शन में विश्वास करती हैं, चाहे वो उनकी पेशेवर जिंदगी हो या निजी जिंदगी।

मेरे डैड की दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
निया ने इस शो में वेडिंग प्लानर की जिम्मेदारी संभाली है, तो वो यह सुनिश्चित कर रही हैं कि दूल्हा-दुल्हन शादी के हर कार्यक्रमों से खुश रहें। आने वाले संगीत समारोह की थीम है - रेट्रो स्पेशल। इसमें परिवार के सभी सदस्य और दोस्त 70 के दशक के परिधानों में नजर आएंगे। इसमें निया एक रेड जम्प सूट और पोल्का डॉट वाली ब्लैक एंड वाइट शर्ट पहनी नजर आएंगी जबकि अंबर शर्मा इसमें बेल बॉटम ट्राउजर्स और एक प्लेड ब्लेज़र पहने दिखाई देंगे। गुनीत अपने 70 के दशक वाले लुक के लिए उस जमाने की मशहूर एक्टर मुमताज से प्रेरित नजर आएंगी। गुनीत क्लासिक रेट्रो स्टाइल में भड़कीले ऑरेंज रंग की साड़ी पहनेंगी। इस थीम के अनुसार, सभी लोग 60 और 70 के दौर के सदाबहार गानों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

मेरे डैड की दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस संगीत समारोह के बारे में बताते हुए अंजलि तत्रारी ने कहा, "इस थीम के हिसाब से सभी लोग 70 के दशक वाले लुक में नजर आएंगे। ये हम सभी के लिए कुछ अलग था। मेरे ऑनस्क्रीन डैड अंबर शर्मा, हिंदी क्लासिक्स के इतने दीवाने हैं कि हमने फैसला किया कि दूल्हा और दुल्हन 60 और 70 के दशक के पॉपुलर बॉलीवुड म्यूज़िक पर डांस करेंगे। हमने इस एपिसोड की शूटिंग करते हुए बहुत बढ़िया वक्त गुजारा और सेट पर चारों तरफ जश्न का माहौल था।"