Navjot Singh Sidhu: सिद्धू बोले- ‘कपिल शर्मा को मेरे कारण मिला था कॉमेडी शो’, साझा किया पुराना किस्सा
एक बार फिर दर्शकों को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ कॉमेडी शो में नवजोत सिंह सिद्धू दिखाई देंगे। हंसी के ठहाके लगाते हुए वह नजर आएंगे। इस शो का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे कपिल को उनके कारण सिंगल कॉमेडी शो मिला था?
विस्तार
हाल ही में क्रिकेटर और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कई बार जज के तौर पर नजर आ चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि पहली बार वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के जज कैसे बने? साथ ही उनके कारण ही यह शो कपिल को मिला था। जानिए, ऐसा कैसे मुमकिन हुआ?
चैनल ने रखी ये खास शर्त
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के एक व्लॉग में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि सालों पहले कपिल को सिंगल शो देने से पहले चैनल की एक शर्त रखी थी। सिद्धू कहते हैं, ‘कपिल मेरे पास आया और बोला कि पाजी, मेरी एक रिक्वेस्ट है। अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो जाते हैं तो चैनल वाले मुझे एक अलग शो देंगे।' बाद में चैनल वालों से सिद्धू मिले और बात बन गई। इसी शो के बाद कपिल बतौर कॉमेडियन टीवी पर काफी फेमस हो गए।
सिद्धू बोले मैंने कपिल का साथ दिया
नवजोत सिंह सिद्धू आगे कहते हैं, ‘कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मशहूर हुआ। बाद में ‘कॉमेडी सर्कस’ किया। लेकिन कपिल को बड़ी पहचान नहीं मिली। फिर जब उसे सहारे की जरूरत थी तो मैंने उसका साथ दिया।’
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा 3' का हिस्सा बने सिद्धू
जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' का तीसरा सीजन शुरू होगा। इस बार जज या खास गेस्ट के तौर नवजोत सिंह सिद्धू भी शो में नजर आएंगे। साथ ही अर्चना पूरन सिंह भी शो का हिस्सा होंगी। वह पिछले सीजन से इस शो का हिस्सा हैं। यह शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।