{"_id":"6950b9e43aca5e1a340885d8","slug":"parents-used-to-hit-her-after-arguments-says-bigg-boss-fame-malti-chahar-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बहस के बाद मुझे पीटते थे', 'बिग बॉस 19' फेम मालती चाहर ने मां-बाप को लेकर किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'बहस के बाद मुझे पीटते थे', 'बिग बॉस 19' फेम मालती चाहर ने मां-बाप को लेकर किया बड़ा खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:32 AM IST
सार
Malti Chahar: अभिनेत्री मालती चाहर ने अपने माता-पिता के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने अपने साथ हुए गलत व्यवहार पर भी बात की है। आइए जानते हैं उनके विचार।
विज्ञापन
मालती चाहर
- फोटो : इंस्टाग्राम@maltichahar
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री मालती चाहर 'बिग बॉस 19' में आने की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बचपन में अपने साथ आ रही दिक्कतों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि उनके माता-पिता का उनके साथ कैसा रवैया था। उनके मुताबिक उनके मां-बाप की आपस में नहीं बन रही थी जिसका नुकसान उन्हें होता था। मालती ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके माता-पिता उन्हें पीटते थे।
Trending Videos
मालती की जिंदगी का खराब दौर
सिद्धार्थ कानन से बातचीत में मालती चाहर ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे खराब दौर तब था, जब उनके पिता ने उनसे उस वक्त संपर्क तोड़ लिया था जब वह 12वीं में थीं। उन्होंने कहा 'मेरे माता-पिता के साथ दिक्कत थी। वे अक्सर लड़ते थे। मैं घर में सबसे बड़ी बेटी थी इसलिए मुझे ज्यादा दिक्कत होती थी। मेरा भाई क्रिकेट खेलता था इसलिए वह इससे दूर था।'
सिद्धार्थ कानन से बातचीत में मालती चाहर ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे खराब दौर तब था, जब उनके पिता ने उनसे उस वक्त संपर्क तोड़ लिया था जब वह 12वीं में थीं। उन्होंने कहा 'मेरे माता-पिता के साथ दिक्कत थी। वे अक्सर लड़ते थे। मैं घर में सबसे बड़ी बेटी थी इसलिए मुझे ज्यादा दिक्कत होती थी। मेरा भाई क्रिकेट खेलता था इसलिए वह इससे दूर था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मालती चाहर
- फोटो : इंस्टाग्राम@maltichahar
मालती के साथ हुई जबरदस्ती
मालती ने आगे बताया 'मैंने अपने पिता को बताया था कि मैं मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि वह चाहते थे कि मैं एक आईपीएस ऑफिसर बनूं। उन्हें लगता था कि मुझे इससे दूर रखने से मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाऊंगी। 11वीं क्लास तक मुझे छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया गया। मुझे कोई आजादी नहीं मिली। इसने मुझे अंदर तक झकझोरा।'
मालती ने आगे बताया 'मैंने अपने पिता को बताया था कि मैं मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि वह चाहते थे कि मैं एक आईपीएस ऑफिसर बनूं। उन्हें लगता था कि मुझे इससे दूर रखने से मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाऊंगी। 11वीं क्लास तक मुझे छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया गया। मुझे कोई आजादी नहीं मिली। इसने मुझे अंदर तक झकझोरा।'
लंबे बाल रखने से लेकर कॉलर में चश्मा लगाने तक, सलमान खान ने सेट किए कई ट्रेंड, नौजवानों ने खूब की नकल
मालती को पीटते थे माता-पिता
मालती ने आगे बताया 'हम छोटे घर में रहते थे, जब आपके माता-पिता लड़ रहे हों तो आप कहां जाएंगे? कई बार मेरी मां, मेरे पिता से बहस करने के बाद मुझे पीटती थी। कई बार मेरे पिता भी ऐसा ही करते थे। उनकी आपस में नहीं बनी इसलिए वह पिछले 13 वर्षों से अलग रह रहे हैं।'
मालती ने आगे बताया 'हम छोटे घर में रहते थे, जब आपके माता-पिता लड़ रहे हों तो आप कहां जाएंगे? कई बार मेरी मां, मेरे पिता से बहस करने के बाद मुझे पीटती थी। कई बार मेरे पिता भी ऐसा ही करते थे। उनकी आपस में नहीं बनी इसलिए वह पिछले 13 वर्षों से अलग रह रहे हैं।'
दीपक चाहर की बहन हैं मालती चाहर
मालती चाहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। हाल ही में वह 'बिग बॉस 19' में नजर आईं। मालती 'बिग बॉस 19' के फिनाले वीक में शो से बाहर हो गईं। यह रियलिटी शो 7 दिसंबर को खत्म हुआ।
मालती चाहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। हाल ही में वह 'बिग बॉस 19' में नजर आईं। मालती 'बिग बॉस 19' के फिनाले वीक में शो से बाहर हो गईं। यह रियलिटी शो 7 दिसंबर को खत्म हुआ।