सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Sunil Grover Mimic Aamir Khan In The Great Indian Kapil Show Fans Getting Shocked Compared Him To AI

सुनील ग्रोवर ने धरा इस सुपरस्टार का रूप, देखकर हैरान हुए नेटिजेंस; बोले- एआई से भी बेहतर है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 29 Dec 2025 08:55 AM IST
सार

Sunil Grover In The Great Indian Kapil Show: सुनील ग्रोवर अक्सर बॉलीवुड सितारों के अलग-अलग रूप धरते रहते हैं। इस बार सुनील एक नए अवतार में नजर आए। सुनील ग्रोवर को देखकर फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए और असली अभिनेता ही समझ बैठे…

विज्ञापन
Sunil Grover Mimic Aamir Khan In The Great Indian Kapil Show Fans Getting Shocked Compared Him To AI
सुनील ग्रोवर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी के अलावा अपनी मिमिक्री से भी लोगों को हैरान करते रहते हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सुनील ग्रोवर अक्सर ही अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों की मिमिक्री करते हैं। अब सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की मिमिक्री की है। जिसकी एक झलक देखकर ही फैंस हैरान रह गए। क्योंकि सुनील ग्रोवर हूबहू आमिर खान की ही तरह लग रहे हैं और बोल भी उन्हीं की तरह रहे हैं।

Trending Videos

आमिर बन सुनील ने लिए कार्तिक-अनन्या से मजे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बतौर मेहमान पहुंचेंगे। अभी शो का सिर्फ प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ही सुनील ग्रोवर आमिर खान बनकर पहुंचते हैं। आमिर के गेटअप में सुनील ने मेहमानों से बातचीत करते हुए उनकी कई शादियों पर चुटकुले सुनाए और रिश्तों को लेकर सलाह भी दी। साथ ही उन्होंने कार्तिक और अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल का भी मजाक उड़ाया। इसका प्रोमो सामने आया है और इसमें सुनील ग्रोवर को आमिर के गेटअप में देखकर फैंस हैरान रह गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस ने की एआई से तुलना
सुनील ग्रोवर की सितारों के साथ बातचीत का प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस ने हैरानी जताई। एक फैन ने लिखा, ‘अरे मुझे लगा असली आमिर आ गया।’ कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही बोला। एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो आमिर खान से भी ज्यादा आमिर लग रहे हैं।’ कई अन्य लोगों ने सुनील ग्रोवर के ट्रांसफॉर्मेशन की तुलना एआई से की। एक यूजर ने कहा कि एआई सुनील ग्रोवर से निर्देश लेता है।









 

अगले शनिवार आएगा नया एपिसोड
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है। हर शनिवार शो का नया एपिसोड रिलीज होता है। इस शनिवार विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम कपिल के शो में पहुंची थी। अब अगले एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शो में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed