Rupali Ganguly: 'धन्य हूं आपने मुझे मां के रूप में चुना', रूपाली ने बेटे रुद्रांश को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Rudransh Ganguly Birthday: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे रुद्रांश को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही रुपाली ने बेटे के साथ एक मजेदार रील भी शेयर की है।

विस्तार

रूपाली ने इंस्टाग्राम पर बेटे रुद्रांश के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया। वह दोनों इस वीडियो में फिल्म 'ताल' के गाने 'कहीं आग लगे लग जावे...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ रूपाली ने बेटे रुद्रांश को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'सुबह-सुबह तैयार होकर जब मम्मी इमोशनल ब्लैकमेल करके रील बनाती हैं, तो रूडी के चेहरे के हाव-भाव और मन की बात कुछ ऐसी होती है। मेरे बेटे शाइन को जन्मदिन की बधाई... इस प्यारी आत्मा को अपना बेटा पाकर मुझे गर्व है... मैं धन्य हूं कि तुमने मुझे अपनी मां चुना... ढेर सारा प्यार बेटा... हमेशा और हर पल। मेरे रुद्रांश का जन्मदिन।'
रूपाली और उनके बेटे रुद्रांश का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सेलेब्स और फैंस मां-बेटे की जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस अनिता राज ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बेटा, ढेर सारा प्यार और खुशियां', एक्टर मेहुल निसार ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रुद्रांश', हितेंद्र कपोपारा ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जोजो', एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो..रुद्रांश बेटा भगवान तुम्हारा भला करे...तुम दोनों को मेरा सुपरस्टार प्यार..बहुत प्यारे..उफ्फ', एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बेटा', एक फैन ने लिखा, 'सबसे बेस्ट मां और बेटे की जोड़ी।'
रूपाली गांगुली टीवी शो 'अनुपमा' में नजर आ रही हैं। उनका यह शो अक्सर टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अनुपमा' शो ने स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को भी पछाड़ दिया है, जो 29 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें: Malavika Mohanan: 'खुद को चुटकी...', 'हृदयपूर्वम' को लेकर मालविका मोहनन ने किया मोहनलाल का शुक्रिया; लिखा नोट