सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   TV: Anjali Tatrari unveils new serial, searches for 'Rajkumar' afte 'Dad Ki Dulhan'

टीवी: अंजलि तत्रारी ने किया नए धारावाहिक का खुलासा, ‘डैड की दुल्हन’ तलाशने के बाद ‘राजकुमार’ की खोज

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Thu, 16 Sep 2021 11:28 AM IST
विज्ञापन
TV: Anjali Tatrari unveils new serial, searches for 'Rajkumar' afte 'Dad Ki Dulhan'
अविनेश-अंजलि तत्रारी - फोटो : अमर उजाला मुंबई
विज्ञापन
हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ से मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश करने वाली पिथौरागढ़, उत्तराखंड की अंजलि तत्रारी का नया रूप छोटे परदे पर जल्द ही एक नए शो में देखने को मिलेगा। फैशन ब्लॉगर से अभिनेत्री बनीं अंजलि को फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में अपने टीवी कमर्शियल्स की वजह से पहचाना गया और कल्कि केकलां की वेब सीरीज ‘भ्रम’ में दिखने के बाद वह एक बार फिर से जी समूह के ही टीवी सीरियल में काम करने जा रही हैं। इस शो का नाम है, ‘तेरे बिना जिया जाए ना’। इस शो में वह कृषा चतुर्वेदी नाम की एक लड़की का किरदार कर रहे रहीं हैं। इस युवती ने हमेशा एक राजकुमार के सपने देखे हैं और फिर यह होता है कि कायनात उसके सपने को सच कर देती है।
loader
Trending Videos

सोनी टीवी के धारावाहिक ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में वरुण बडोला और श्वेता तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अंजलि तत्रारी का नया धारावाहिक ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ कृषा नामक एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसके पास धन दौलत के नाम पर कुछ नहीं है। वह अंबिकापुर के आकर्षक नजारों के बीच स्थित एक भव्य महल में आती है। उसे उम्मीद होती है कि वह अपनी जिंदगी के प्यार देवराज के साथ अपनी परियों वाली कहानी की शुरुआत करेगी। जहां वह शाही संस्कृति और राजसी तौर-तरीके अपनाने की कोशिश कर रही है, वहीं उसे देवराज की पत्नी और उसके प्यार के रूप में अपनी जगह बनानी होगी। टेलीविजन एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी इसमें कृषा चतुर्वेदी का रोल निभाएंगी। अभिनेता अविनेश रेखी अंबिकापुर राजघराने के वारिस देवराज का रोल निभाएंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन

TV: Anjali Tatrari unveils new serial, searches for 'Rajkumar' afte 'Dad Ki Dulhan'
अंजलि तत्रारी - फोटो : अमर उजाला मुंबई
इस शो और अपने किरदार के बारे में बताते हुए अंजलि कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि कृषा एक दमदार किरदार है जिसमें कई तरह के शेड्स हैं। ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ जैसे अनोखे शो में ऐसा खास लीड रोल मिलना ही इस रोल को करने की वजह थी। मैं कहना चाहूंगी कि मेरे किरदार में एक बड़ा दिलचस्प ट्विस्ट है, जो आप इस शो के आने के बाद देखेंगे और यह यकीनन दर्शकों को बांधे रखेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी फैंस मुझे इस नए अवतार और नए किरदार में पसंद करेंगे और मुझ पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे।”

TV: Anjali Tatrari unveils new serial, searches for 'Rajkumar' afte 'Dad Ki Dulhan'
अविनेश - फोटो : अमर उजाला मुंबई
वहीं इस बारे में अविनेश रेखी आगे बताते हैं, ‘‘मैं इस शो के जरिए पहली बार एक शाही किरदार निभाने जा रहा हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे इस शानो शौकत वाले अवतार में एंजॉय करेंगे। देवराज का किरदार निभाने के लिए मैंने शारीरिक रूप से खुद को बदला है। देवराज का अपना एक खास अंदाज है लेकिन उसे कृषा के प्रति अपने प्यार और अपने शाही परिवार की जिम्मेदारी और कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाना होगा क्योंकि उनका परिवार परंपराओं को मानता है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed