{"_id":"679f019b96cc2d614200569c","slug":"uorfi-javed-slams-ashneer-grover-over-salman-khan-comment-ab-yeh-unke-samne-bolke-dikha-2025-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uorfi Javed: ऊर्फी जावेद का पलटवार, सलमान खान पर अशनीर ग्रोवर ने किया था कटाक्ष, बोलीं- उनके सामने बोल कर दिखा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Uorfi Javed: ऊर्फी जावेद का पलटवार, सलमान खान पर अशनीर ग्रोवर ने किया था कटाक्ष, बोलीं- उनके सामने बोल कर दिखा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 02 Feb 2025 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान के साथ अपने झगड़े को फिर से हवा दी है, सलमान खान के इस दावे को चुनौती दी है कि वह उन्हें नहीं जानते हैं। उर्फी जावेद ने भी एक वायरल वीडियो में इस ड्रामे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर को सुनाई खरी खोटी? जानें क्यों
- फोटो : इंस्टाग्राम@urf7i
विज्ञापन
विस्तार
उर्फी जावेद जो अक्सर अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपनी किसी ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि सलमान खान का साथ देने और अशनीर ग्रोवर को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चर्चा में बनी हुई हैं।

Trending Videos
उर्फी का पटलवार
ऊर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बस अब ये सलमान के सामने बोल कर दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है?"
ऊर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बस अब ये सलमान के सामने बोल कर दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है?"
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अशनीर ग्रोवर NIT कुरुक्षेत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उनका नाम भी नहीं पता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ने कहा, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैंने तो शांति से गाया था, जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अशनीर ग्रोवर NIT कुरुक्षेत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उनका नाम भी नहीं पता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ने कहा, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैंने तो शांति से गाया था, जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"
अशनीर का सलमान पर पलटवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 18 में सलमान खान ने बताया कि वह इससे पहले कभी अशनीर ग्रोवर से नहीं मिले। इस दावे को नकारते हुए अशनीर ने कहा, "और एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। सब कुछ मेरे जरिए ही होना था।"
यह भी पढ़ें:
Vijay Arora: क्यों विजय से डरते थे राजेश खन्ना? 110 फिल्मों में किया काम, रामायण में निभाया था 'मेघनाथ' का रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 18 में सलमान खान ने बताया कि वह इससे पहले कभी अशनीर ग्रोवर से नहीं मिले। इस दावे को नकारते हुए अशनीर ने कहा, "और एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। सब कुछ मेरे जरिए ही होना था।"
यह भी पढ़ें:
Vijay Arora: क्यों विजय से डरते थे राजेश खन्ना? 110 फिल्मों में किया काम, रामायण में निभाया था 'मेघनाथ' का रोल
क्या था पूरा मामला
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने सलमान खान पर फिर से कटाक्ष किया है। यह नवंबर 2024 में बिग बॉस 18 वीकेंड का वार पर के कुछ ही महीने बाद हुआ, जहां भाईजान ने अशनीर को उनके बारे में उनकी पिछली टिप्पणियों के लिए बुलाया था। सलमान से माफी मांगने के बावजूद, अशनीर ने कथित तौर पर कहा कि सलमान ने उनसे फालतू पंगा लिया है।
यह भी पढ़ें:
Sudesh Lehri: प्रसिद्ध होने से पहले सुदेश लेहरी ने बेचीं सब्जियां, बनाए जूते, कई लोगों से मांगे थे पैसे उधार
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने सलमान खान पर फिर से कटाक्ष किया है। यह नवंबर 2024 में बिग बॉस 18 वीकेंड का वार पर के कुछ ही महीने बाद हुआ, जहां भाईजान ने अशनीर को उनके बारे में उनकी पिछली टिप्पणियों के लिए बुलाया था। सलमान से माफी मांगने के बावजूद, अशनीर ने कथित तौर पर कहा कि सलमान ने उनसे फालतू पंगा लिया है।
यह भी पढ़ें:
Sudesh Lehri: प्रसिद्ध होने से पहले सुदेश लेहरी ने बेचीं सब्जियां, बनाए जूते, कई लोगों से मांगे थे पैसे उधार