सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster

Tigmanshu Dhulia: जब इरफान खान को नेशनल अवॉर्ड दिलाने के लिए बनाई फिल्म, जानें तिग्मांशु की फिल्मों के किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 03 Jul 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार

Tigmanshu Dhulia Birthday: मशहूर निर्माता-निर्देशक और एक्टर तिग्मांशु धूलिया का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानते हैं उनकी फिल्मों से जुड़े अनसुने किस्से।

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
तिग्मांशु धूलिया और इरफान खान - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

आपको ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हासिल’ जैसी फिल्में तो याद ही होंगी। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें कई फिल्म इंस्टीट्यूट्स में दिखाया जाता है और पढ़ाया जाता है। बॉलीवुड की इन कल्ट क्लासिक फिल्मों का निर्देशन किया है तिग्मांशु धूलिया ने। आज तिग्मांशु धूलिया अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। तिग्मांशु एक निर्देशक होने के अलावा डायलॉग राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शानदार अभिनेता भी हैं। उनके द्वारा निभाया गया रामाधीर सिंह का किरदार आज भी लोगों का फेवरिट कैरेक्टर है।

विज्ञापन
Trending Videos

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे तिग्मांशु धूलिया ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। इसके बाद फिल्मों में उन्होंने एंट्री बतौर कास्टिंग डायरेक्टर की। उन्होंने ‘बैंडिट क्वीन’, ‘द वॉरियर’, ‘सरदार’ और ‘स्टिफ अपर लिप्स’ जैसी कई फिल्मों के लिए कास्टिंग की है। तिग्मांशु ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की 2003 में फिल्म ‘हासिल’ से। कॉलेज पॉलिटिक्स पर बनी इस फिल्म में इरफान खान लीड रोल में थे। वो फिल्म में निगेटिव किरदार में थे। इसके अलावा जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा भी प्रमुख किरदारों में थे। इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। इसके बाद तिग्मांशु ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘शागिर्द’, ‘बुलेट राजा’, ‘मिलन टॉकीज’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। आज जन्मदिन पर जानते हैं तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों से जुड़े कुछ मशहूर किस्से।

विज्ञापन
विज्ञापन

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
इरफान खान और जिम्मी शेरगिल - फोटो : सोशल मीडिया

‘हासिल’ के लिए इरफान नहीं थे पहली पसंद
2003 में आई तिग्मांशु की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘हासिल’ को बॉलीवुड के इतिहास की एक कल्ट फिल्म माना जाता है। इस फिल्म के लिए इरफान खान को बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। लेकिन इस रोल के लिए इरफान तिग्मांशु की पहली पसंद नहीं थे। वो इस रोल को लेकर सबसे पहले मनोज बाजपेयी के पास गए थे। लेकिन मनोज बाजपेयी ने निगेटिव किरदार होने की वजह से इस फिल्म को मना कर दिया। बाद में तिग्मांशु ने ये रोल एनएसडी के अपने साथी इरफान खान को दिया।
आज बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शामिल ‘हासिल’ के लिए उस वक्त कोई प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था। ऐसे में तिग्मांशु के थिएटर ग्रुप के लोग उनके साथ आए और पैसों का अरेंजमेंट किया। जिसके बाद तिग्मांशु ने प्रयागराज में हुए कुंभ को भी शूट किया था।

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
इरफान खान - फोटो : सोशल मीडिया

इरफान खान से किया वादा निभाने के लिए बनाई ‘पान सिंह तोमर’
तिग्मांशु धूलिया ने 2012 में आई ‘पान सिंह तोमर’ के जरिए एक और कल्ट फिल्म दी। इस फिल्म में इरफान खान ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी और हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बारे में एक किस्सा बहुत फेमस है। एक वक्त में इरफान खान टीवी में काम करके और छोटे-मोटे रोल निभाकर थक गए थे। जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन ये बात जब उन्होंने तिग्मांशु से साझा की तो तिग्मांशु ने कहा कि तुम देखना एक दिन मैं तुम्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाऊंगा।
इसके बाद जब पान सिंह तोमर का आइडिया तिग्मांशु के दिमाग में आया तो उन्होंने सबसे पहले इरफान को इसके बारे में बताया और उन्हें फिल्म में कास्ट किया। इसके बाद इरफान ने इस रोल के लिए काफी मेहनत की। फिल्म रिलीज हुई, हिट हुई और कल्ट बन गई। इस फिल्म के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद तिग्मांशु ने कहा था कि मैंने ‘पान सिंह तोमर’ इरफान खान को नेशनल अवॉर्ड दिलवाने के लिए ही बनाई थी।
ये फिल्म पान सिंह तोमर के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो 1950 और 60 के दशक में एक प्रसिद्ध एथलीट थे। ‘हासिल’ के लिए तिग्मांशु को मना करने वाले मनोज बाजपेयी ‘पान सिंह तोमर’ में लीड रोल करना चाहते थे। लेकिन तिग्मांशु ने इसके लिए उन्हें साफ इंकार कर दिया। क्योंकि वो इस फिल्म को इरफान खान को ध्यान रखकर ही बना रहे थे।

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
जिम्मी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान और रणदीप हु्ड्डा - फोटो : सोशल मीडिया

पहले इरफान खान को लेकर किसी और नाम से बनने वाली थी 'साहेब बीवी और गैंगस्टर'
तिग्मांशु धूलिया 2011 में एक फिल्म लाए थे ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, फिल्म में जिम्मी शेरगिल, रणदीप हुड्डा और माही गिल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। ये फिल्म एक सरप्राइज हिट थी। हालांकि, तिग्मांशु 2011 में आई इस फिल्म को पांच साल पहले साल 2006 में बनाना चाहते थे। तब वो इस फिल्म को इरफान खान और रणदीप हुड्डा को लेकर बनाना चाहते थे। उस वक्त फिल्म का नाम तेवर था। लेकिन यशराज के पास इस नाम के राइट्स पहले से ही थे। इसलिए तिग्मांशु तब इस नाम से फिल्म को नहीं बना पाए। हालांकि, बाद में 2018 में तिग्मांशु इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ जिसमें इरफान खान जिम्मी शेरगिल और माही गिल के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। बाद में 2018 में इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी आया।

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
सैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल - फोटो : सोशल मीडिया

1970 के बॉलीवुड को ट्रिब्यूट थी ‘बुलेट राजा’ 
तिग्मांशु धूलिया ने सैफ अली खान को लेकर 2013 में एक फिल्म बनाई थी ‘बुलेट राजा’। यूपी की राजनीति को दिखाती इस फिल्म में सैफ के साथ जिम्मी शेरगिल, सोनाक्षी सिन्हा और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म को लेकर तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि ये फिल्म 1970 के बॉलीवुड को एक ट्रिब्यूट थी।

Tigmanshu Dhulia Birthday Know Unknown Facts Of Paan Singh Tomar Haasil Bullet Raja Saheb Biwi Aur Gangster
अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ - फोटो : आईएमडीबी
शाहिद से लेकर आयुष्मान और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, कई बार बदली 'मिलन टॉकीज' की कास्टिंग
2019 में तिग्मांशु ‘मिलन टॉकीज’ के जरिए एक छोटे शहर की कहानी लेकर आए थे। फिल्म में अली फजल, संजय मिश्रा, श्रद्धा श्रीनाथ, आशुतोष राणा और खुद तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। तिग्मांशु इस फिल्म को 10 साल से बनाना चाहते थे। लेकिन फिल्म की कास्टिंग में लगातार बदलाव होते रहे। 2015 में इस फिल्म का नाम पहले ‘भूले से नाम’ होना था, लेकिन बाद में बदल गया। इस फिल्म की शुरुआत शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के लीड रोल्स से हुई थी। लेकिन बाद में दोनों फिल्म से बाहर हो गए। फिर इमरान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के लिए राजी हुई, लेकिन बाद में वो भी बाहर हो गए। इसके बाद इस फिल्म के लिए प्रतीक बब्बर और आयुष्मान खुराना को अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में मेकर्स ने ही अपना इरादा बदल दिया। अंत में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed