सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   triptii dimri first look spirit prabhas sandeep reddy vanga sam merchant reaction

Spirit: तृप्ति डिमरी के अवतार पर फिदा हुए बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट, प्रभास के साथ पहली झलक ने मचाया तहलका

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 01 Jan 2026 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Boyfriend Sam Merchant Reaction on Tripti Dimri Poster: फिल्म 'स्पिरिट' से तृप्ति डिमरी और प्रभास का पहला लुक सामने आ गया है। पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने भी इसे शेयर किया। 

triptii dimri first look spirit prabhas sandeep reddy vanga sam merchant reaction
तृप्ति डिमरी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला, जब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से प्रभास और तृप्ति डिमरी की पहली झलक जारी की। आधी रात को सामने आए इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी। जहां एक तरफ प्रभास के रफ-टफ और इंटेंस लुक ने चर्चा बटोरी, वहीं दूसरी ओर तृप्ति डिमरी का अंदाज भी लोगों का ध्यान खींच ले गया।
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)




सैम मर्चेंट ने भी दी प्रतिक्रिया
पोस्टर रिलीज होते ही न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी इस पर रिएक्ट किया। खास बात यह रही कि तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का रिएक्शन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। सैम ने पोस्टर को री-शेयर करते हुए दिल वाली और हार्ट-आई इमोजी के जरिए तृप्ति के लुक को अपना अप्रूवल दे दिया। इसके बाद तृप्ति ने भी सैम के इस रिएक्शन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं को और हवा मिल गई।



यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के लिए शुभ रहा नए साल का पहला दिन, 28वें दिन फिर बढ़ी कमाई; अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
स्पिरिट के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें प्रभास घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं। वह पीठ कैमरे की ओर किए हुए, हाथ में शराब की बोतल पकड़े दिखाई देते हैं। वहीं तृप्ति डिमरी सादे लिबास में उनके पास खड़ी सिगरेट जलाती नजर आती हैं। पोस्टर का डार्क टोन और इंटेंस माहौल साफ इशारा करता है कि यह फिल्म भी संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्मों की तरह इमोशन, गुस्से और जुनून से भरपूर होगी।

तृप्ति डिमरी-प्रभास की साथ में पहली फिल्म
तृप्ति डिमरी के इस नए अवतार को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं। ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति लगातार अलग-अलग और दमदार किरदारों में नजर आ रही हैं। स्पिरिट में उनका यह शांत लेकिन मजबूत किरदार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला माना जा रहा है। वहीं प्रभास के लिए भी यह फिल्म बेहद अहम है, क्योंकि लंबे समय बाद वह एक रॉ और इंटेंस कैरेक्टर में दिखेंगे। पहली बार दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

कैटरीना-कियारा ने भी दिया रिएक्शन
पोस्टर पर कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर, तमन्ना भाटिया जैसे सितारों के लाइक्स और रिएक्शन भी सामने आए हैं। इससे साफ है कि फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में भी जबरदस्त उत्सुकता है। खास बात यह भी है कि कियारा और कैटरीना, दोनों ही पहले संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed