Spirit: तृप्ति डिमरी के अवतार पर फिदा हुए बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट, प्रभास के साथ पहली झलक ने मचाया तहलका
Boyfriend Sam Merchant Reaction on Tripti Dimri Poster: फिल्म 'स्पिरिट' से तृप्ति डिमरी और प्रभास का पहला लुक सामने आ गया है। पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने भी इसे शेयर किया।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
सैम मर्चेंट ने भी दी प्रतिक्रिया
पोस्टर रिलीज होते ही न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी इस पर रिएक्ट किया। खास बात यह रही कि तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का रिएक्शन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। सैम ने पोस्टर को री-शेयर करते हुए दिल वाली और हार्ट-आई इमोजी के जरिए तृप्ति के लुक को अपना अप्रूवल दे दिया। इसके बाद तृप्ति ने भी सैम के इस रिएक्शन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं को और हवा मिल गई।
यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के लिए शुभ रहा नए साल का पहला दिन, 28वें दिन फिर बढ़ी कमाई; अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
स्पिरिट के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें प्रभास घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं। वह पीठ कैमरे की ओर किए हुए, हाथ में शराब की बोतल पकड़े दिखाई देते हैं। वहीं तृप्ति डिमरी सादे लिबास में उनके पास खड़ी सिगरेट जलाती नजर आती हैं। पोस्टर का डार्क टोन और इंटेंस माहौल साफ इशारा करता है कि यह फिल्म भी संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्मों की तरह इमोशन, गुस्से और जुनून से भरपूर होगी।
तृप्ति डिमरी-प्रभास की साथ में पहली फिल्म
तृप्ति डिमरी के इस नए अवतार को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं। ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति लगातार अलग-अलग और दमदार किरदारों में नजर आ रही हैं। स्पिरिट में उनका यह शांत लेकिन मजबूत किरदार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला माना जा रहा है। वहीं प्रभास के लिए भी यह फिल्म बेहद अहम है, क्योंकि लंबे समय बाद वह एक रॉ और इंटेंस कैरेक्टर में दिखेंगे। पहली बार दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
कैटरीना-कियारा ने भी दिया रिएक्शन
पोस्टर पर कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर, तमन्ना भाटिया जैसे सितारों के लाइक्स और रिएक्शन भी सामने आए हैं। इससे साफ है कि फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में भी जबरदस्त उत्सुकता है। खास बात यह भी है कि कियारा और कैटरीना, दोनों ही पहले संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं।