सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   triptii dimri shoots romeo in spain rumoured beau sam merchant joins romantic getaway

Triptii Dimri: शूटिंग के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग समय बिता रहीं तृप्ति, सोशल मीडिया पर तस्वीरों से खुली पोल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 26 Aug 2025 10:53 AM IST
सार

Triptii Dimri With Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी हाल ही में स्पेन में अपकमिंग फिल्म रोमियो के लिए शूट कर रही हैं। इसी बीच वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ भी सुकून के पल एन्जॉय कर रही हैं।

विज्ञापन
triptii dimri shoots romeo in spain rumoured beau sam merchant joins romantic getaway
तृप्ति डिमरी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा तृप्ति डिमरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी निजी जिंदगी की वजह से। हाल ही में तृप्ति को स्पेन में देखा गया, जहां वो विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रोमियो' की शूटिंग कर रही हैं। खास बात यह रही कि उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी नजर आए। दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरीज ने साफ कर दिया कि ये स्पेन ट्रिप सिर्फ काम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों को साथ में वक्त बिताने का भी मौका मिल गया।
Trending Videos


शूटिंग के बीच बिताया खास वक्त
तृप्ति डिमरी इन दिनों शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा के साथ 'रोमियो' के आखिरी शेड्यूल में व्यस्त हैं। फिल्म की टीम स्पेन में दमदार एक्शन सीन और एक गाने की शूटिंग कर रही है। इसी दौरान सैम मर्चेंट भी वहां पहुंच गए। दोनों को स्पेन की गलियों में घूमते हुए वहां का स्ट्रीट फूड ट्राई किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीरों ने फैन्स के बीच चर्चाओं को तेज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


Triptii Dimri Instagram Story

Sam Merchant Instagram Story

ये खबर भी पढ़ें: Farhan Akhtar: ‘120 बहादुर’ ने फरहान को किया प्रेरित, बोले- ‘देशभक्ति की भावना का एहसास होना अद्भुत’

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रोमियो'
ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी इसमें मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और फरीदा जलाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त तक फिल्म की पूरी शूटिंग स्पेन में खत्म कर दी जाएगी।

Triptii Dimri In Spain

पर्सनल जिंदगी पर तृप्ति की चुप्पी 
तृप्ति डिमरी अक्सर अपने निजी रिश्तों पर खामोश रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी आजादी बेहद प्यारी है और कभी-कभी अफवाहें उन्हें परेशान कर देती हैं, क्योंकि वो पहले की तरह खुलकर सड़कों पर घूमना चाहती हैं। बावजूद इसके, फैन्स उनकी और सैम की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं।

Triptii Dimri Instagram Story

तृप्ति की आने वाली फिल्में
अभिनेत्री को हाल ही में दर्शकों ने 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा, जो 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी फिल्मों की लिस्ट लंबी है- 'रोमियो' के अलावा वो 'स्पिरिट', 'मा बहन' और 'एनिमल पार्क' में भी दिखाई देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed