{"_id":"68f59dd0013d780380065d5b","slug":"veteran-composer-klaus-doldinger-passes-away-at-the-age-of-89-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘दास बूट’ और ‘द नेवर एंडिंग स्टोरी’ के संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘दास बूट’ और ‘द नेवर एंडिंग स्टोरी’ के संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Klaus Doldinger Death: जर्मन संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर, जिन्हें ‘दास बूट’ और ‘द नेवरएंडिंग स्टोरी’ जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक तैयार करने के लिए जाता था। उनका निधन 89 वर्ष की उम्र में हो गया।

डोल्डिंगर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
वुल्फगैंग पीटरसन की 'दास बूट' और क्लासिक फिल्म 'द नेवरएंडिंग स्टोरी' के प्रतिष्ठित साउंडट्रैक को तैयार करने के लिए जाने जाने वाले महान जर्मन सैक्सोफोनिस्ट और संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Trending Videos
परिवार ने की निधन की पुष्टि
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार क्लॉस डोल्डिंगर ने 16 अक्टूबर को अंतिम सांस ली। इसकी बारे में उनके परिवार ने जर्मन प्रेस एजेंसी डीपीए को पुष्टि की।
कौन थे क्लॉस डोल्डिंगर?
12 मई, 1936 को बर्लिन में जन्मे क्लॉस डोल्डिंगर ने पियानो और क्लैरिनेट की शिक्षा ली थी। हालांकि युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिकों द्वारा जर्मनी लाए गए गीतकार का जैज संगीत की ओर उनका ध्यान आकर्षित हुआ। नाजी तानाशाही के दौर से गुजरने के बाद, डोल्डिंगर ने बाद में अपनी 2022 की आत्मकथा, "मेड इन जर्मनी। मीन लेबेन फुर दी म्यूजिक" में लिखा कि उन्होंने ऐसा संगीत बनाने का फैसला किया 'जिस पर आप कदम से कदम मिलाकर न चल सकें और न ही अपनी एड़ियां आपस में टकरा सकें।'
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 'गांव की दिवाली और लड्डू..', पंकज त्रिपाठी को याद आए बचपन के दिन; बोले- पार्टी छोड़ परिवार संग मनाएं त्योहार
अनोखी प्रतिभा के धनी थे डोल्डिंगर
डोल्डिंगर को फिल्मों में सफलता पीटरसन की सबमरीन ड्रामा फिल्म 'दास बूट' से मिली, जो 1981 में रिलीज हुई थी। उनके विरल, इलेक्ट्रॉनिक-रंग वाले साउंडट्रैक ने उन्हें काफी पहचान दिलाई। सिर्फ तार, पीतल और ताल वाद्यों वाले एक न्यूनतम ऑर्केस्ट्रा समूह की पृष्ठभूमि में, संगीतकार ने शुरुआती सिंथेसाइजर का इस्तेमाल करके एक ऐसा ध्वनि परिदृश्य तैयार किया। जो सोनार स्पंदनों, इंजन ड्रोन और द्वितीय विश्व युद्ध के यू-बोट के अंदर के धातुमय वातावरण को दर्शाता है।