काजोल ने DDLJ के 30 साल पूरे होने का मनाया जश्न, साथ ही शेयर किया मजेदार पोस्ट; जिसे पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे
Dilwale Dulhania Le Jayenge 30 Years: आज 20 अक्तूबर दिवाली के दिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज के 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस खुशी में काजोल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक मजेदार पोस्टर शेयर किया है, जिसपर लिखे शब्दों को पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे।

विस्तार

फिल्म DDLJ के लिए अपना प्यार दर्शाते हुए काजोल ने स्विट्जरलैंड के एक रेलवे स्टेशन के दरवाजे पर लगे बर्गर शॉप के प्रचार वाले पोस्टर की एक तस्वीर भी साझा की। पोस्टर पर लिखा है, 'शाहरुख ने काजोल के कान में कहा, चलो बर्गर शर्गर खाते हैं।' काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'स्लाइड में देखिए कि यह फिल्म कितना आगे बढ़ चुकी है... @iamsrk #AdityaChopra।'
काजोल ने सोमवार को फिल्म DDLJ को रिलीज के 30 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं। काजोल ने पोस्ट के साथ लिखा, 'डीडीएलजे ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन जिस तरह से यह दुनिया भर में और हर किसी के दिल और दिमाग में फैल गई है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती... इस अभूतपूर्व तरीके से इसे प्यार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने अपने दोस्तों संग मनाया दिवाली का जश्न, पीले लहंगे में दिखीं क्यूट
फिल्म 'डीडीएलजे' को आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में से एक है। 20 अक्तूबर 1995 की रिलीज के बाद इस फिल्म को मुंबई के मराठा मंदिर में दिखाया जाता रहा है। 'डीडीएलजे" का एक बड़ा हिस्सा स्विट्जरलैंड में फिल्माया गया था।
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की कहानी है, जो अपने दोस्तों के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने जाते हैं और एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। राज, सिमरन के परिवार को खुश करने की अनगिनत कोशिशें करता है ताकि दोनों की शादी हो सके, लेकिन सिमरन के पिता (अमरीश पुरी) पहले ही अपने दोस्त के बेटे से उसका रिश्ता तय कर चुके होते हैं। आगे की कहानी काफी दिलचस्प है।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर अपनाएं आठ अभिनेत्रियों का यह शानदार लुक, आलिया-करीना की तरह दिखें बेहद खूबसूरत