{"_id":"68f5a0a889c7da05f403e6b2","slug":"murder-in-chandigarh-sector-40-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में मर्डर: दीपावली पर खून से लाल हुआ घर, बेटे ने काटा मां का गला; सोनीपत से गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में मर्डर: दीपावली पर खून से लाल हुआ घर, बेटे ने काटा मां का गला; सोनीपत से गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ सेक्टर 40 में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां को माैत के घाट उतार दिया। आरोपी मानसिक ताैर पर परेशान बताया जा रहा है।

मृतका और आरोपी
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ सेक्टर 40 में दीपावली की सुबह हत्या से सनसनी फैल गई। यहां एक युवक ने अपनी मां का गला काट दिया।
मृतका की पहचान सुशीला नेगी के ताैर पर हुई है। आरोपी मृतका का छोटा बेटा रवींद्र उर्फ रवि है। रवि यूनिवर्सिटी में काम करता है और मानसिक ताैर पर परेशान बताया जा रहा है। पुलिस माैके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी को गिरफ्तार करके चंडीगढ़ लेकर आ रही है।

Trending Videos

मृतका की पहचान सुशीला नेगी के ताैर पर हुई है। आरोपी मृतका का छोटा बेटा रवींद्र उर्फ रवि है। रवि यूनिवर्सिटी में काम करता है और मानसिक ताैर पर परेशान बताया जा रहा है। पुलिस माैके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी को गिरफ्तार करके चंडीगढ़ लेकर आ रही है।