{"_id":"68f5560ceb6e8217e80e2156","slug":"four-robbery-accused-arrested-kaithal-news-c-245-1-kht1001-139558-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: लूट के चार आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: लूट के चार आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:20 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कैथल। हाईवे पर रास्ता रोक कर एक लाख रुपये लूटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने चार आरोपियों को काबू किया है। सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर कारागार भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चिकनवास हिसार निवासी राहुल ने शिकायत दी थी हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर के लिए नौकरी निकली हुई थी। उसके साथ पढ़ने वाले बरवाला निवासी सतीश ने कहा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा। उनकी चार लाख रुपये में बात तय हो गई थी। सतीश के दिए गए खातों में उसने दो लाख रुपये भेज दिए थे। 15 अक्टूबर 2025 को सतीश ने कहा कि 16 अक्टूबर को तुम्हारा साक्षात्कार है और पंचकूला जाना है। वह सतीश के साथ पंचकूला के लिए चल पड़ा था।
सतीश का जानकार मोनू भी उनके साथ में था। सतीश ने उसकी पहचान हसनगढ़ हिसार निवासी राजीव से करवाई थी। गाड़ी में वह, मोनू, सतीश, राजीव और गाड़ी का चालक सवार थे। उनके पास एक लाख सात हजार रुपये थे। इस दौरान एनएच 152 पर चंदाना कट के पास उनकी गाड़ी के आगे एक दूसरी गाड़ी आकर रुकी।
उस गाड़ी में से चार युवक उतरे और स्वयं को हरियाणा पुलिस का कर्मचारी बताते हुए आरोपियों ने उनसे मारपीट की और एक लाख सात हजार रुपये लूट लिए गए थे। उन्हें शक है कि सतीश और राजीव ने मिलीभगत के करके उनके साथ लूट की है। इस संबंध में थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एसपी उपासना ने स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जल्द से जा आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया था। संवाद

Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चिकनवास हिसार निवासी राहुल ने शिकायत दी थी हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर के लिए नौकरी निकली हुई थी। उसके साथ पढ़ने वाले बरवाला निवासी सतीश ने कहा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा। उनकी चार लाख रुपये में बात तय हो गई थी। सतीश के दिए गए खातों में उसने दो लाख रुपये भेज दिए थे। 15 अक्टूबर 2025 को सतीश ने कहा कि 16 अक्टूबर को तुम्हारा साक्षात्कार है और पंचकूला जाना है। वह सतीश के साथ पंचकूला के लिए चल पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतीश का जानकार मोनू भी उनके साथ में था। सतीश ने उसकी पहचान हसनगढ़ हिसार निवासी राजीव से करवाई थी। गाड़ी में वह, मोनू, सतीश, राजीव और गाड़ी का चालक सवार थे। उनके पास एक लाख सात हजार रुपये थे। इस दौरान एनएच 152 पर चंदाना कट के पास उनकी गाड़ी के आगे एक दूसरी गाड़ी आकर रुकी।
उस गाड़ी में से चार युवक उतरे और स्वयं को हरियाणा पुलिस का कर्मचारी बताते हुए आरोपियों ने उनसे मारपीट की और एक लाख सात हजार रुपये लूट लिए गए थे। उन्हें शक है कि सतीश और राजीव ने मिलीभगत के करके उनके साथ लूट की है। इस संबंध में थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एसपी उपासना ने स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जल्द से जा आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया था। संवाद