{"_id":"68f555d2d1bc03283f0b5649","slug":"three-vehicles-collided-in-solu-majra-village-elderly-womeninjured-kaithal-news-c-245-1-kht1001-139578-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सोलू माजरा गांव में तीन गाड़ियां टकराईं बुुजुर्ग महिलाएं घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सोलू माजरा गांव में तीन गाड़ियां टकराईं बुुजुर्ग महिलाएं घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:21 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कैथल। जिले गांव सोलू माजरा में रविवार दोपहर को एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई।
इनमें एक क्रेटा, एक ईको कार और एक स्विफ्ट कार शामिल रहीं। गनीमत रही कि इस हादसे में कार में सवार बुुजुर्ग महिलाएं चोटिल हो गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया
स्विफ्ट कार में सवार यात्री ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र से कैथल जा रहा था। रास्ते में एक ईको कार आ रही थी। उसने सामने कार को देखकर ब्रेक लगाया तो क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। जैसे ही उसने थोड़ी आगे कार रोकी तो क्रेटा की टक्कर ईको के साथ हो गई। ये हादसा वर्ना गाड़ी के कारण हुआ, जिसमें सवार लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। संवाद

Trending Videos
इनमें एक क्रेटा, एक ईको कार और एक स्विफ्ट कार शामिल रहीं। गनीमत रही कि इस हादसे में कार में सवार बुुजुर्ग महिलाएं चोटिल हो गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया
स्विफ्ट कार में सवार यात्री ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र से कैथल जा रहा था। रास्ते में एक ईको कार आ रही थी। उसने सामने कार को देखकर ब्रेक लगाया तो क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। जैसे ही उसने थोड़ी आगे कार रोकी तो क्रेटा की टक्कर ईको के साथ हो गई। ये हादसा वर्ना गाड़ी के कारण हुआ, जिसमें सवार लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन