सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   280 kg of marijuana hidden among lush green plants, Gwalior police achieve major success on Diwali

Gwalior News: हरे-भरे पौधों के बीच छुपा था 280 किलो गांजा, दीपावली पर ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Mon, 20 Oct 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्वालियर पुलिस ने दीपावली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी रोड क्षेत्र से 2 क्विंटल 80 किलो गांजा और एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्करों—अविनाश यादव, अजय गुर्जर और धर्मेंद्र गोस्वामी—को गिरफ्तार किया। गांजा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से दिल्ली ले जाया जा रहा था, कीमत करीब 28 लाख रुपए है।

280 kg of marijuana hidden among lush green plants, Gwalior police achieve major success on Diwali
पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर पुलिस को दीपावली पर बड़ी सफलता मिली है। एक ट्रक से पुलिस ने 2 क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है। यह गांजा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दिल्ली भेजा रहा था। दीपावली पर इसे खपाए जाने की योजना थी। पुलिस ने झांसी रोड इलाके से यह गांजा पकड़ा है और आरोपियों से गांजा के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos


शहर की झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक ट्रक में नर्सरी के पौधों के बीचों बीच भारी मात्रा में गांजा छुपाकर दिल्ली की तरफ ले जाया रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना की संयुक्त टीमों ने आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर शीतला माता मंदिर गेट के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी टीम को एक ट्रक ढाबे के बाहर खड़ा हुआ दिखाई दिया। इसमें तीन युवक बैठे हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की दस दिन की रिमांड खत्म, SIT आज करेगी कोर्ट में पेश

पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम मंडला निवासी अविनाश यादव बताया। जबकि अजय गुर्जर और धर्मेंद्र गोस्वामी ने मुरैना निवासी होना बताया। जिस ट्रक MP06 HC-5619 से गांजा की तस्करी की जा रही थी वह आरोपी अजय गुर्जर के भाई सर्वेंद्र गुर्जर का ट्रक है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पौधों के बीचों-बीच 55 प्लास्टिक के पैकेट में गांजा और गांजा तोलने का कांटा रखा मिला। जब पुलिस ने गांजा तोलकर देखा तो करीब 280 किलो गांजा निकला। जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है। गांजा और ट्रक, मोबाइल सहित कुल कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

पकड़े गए तीनों आरोपियों ने यह बताया है कि वे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से नर्सरी के पौधों के बीच गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। हालांकि, आरोपियों ने यह नहीं बताया कि भारी मात्रा में गांजा किसे सप्लाई करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रक और गांजा जब्त कर आरोपियों से गांजा लाने और ले जाने के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

टीआई झांसी रोड शक्ति सिंह यादव का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पौधों के बीच भारी मात्रा में गांजा एपी से दिल्ली की ओर जा रहा है। शीतला माता मंदिर रोड पर चेकिंग में ट्रक को पकड़ा है। इससे 280 किलो गांजा मिला है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

फोटो

पुलिस ने सारे मामले की जानकारी साझा की। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed