{"_id":"68f363f3a19e30e3960a600e","slug":"gwalior-news-fed-up-with-harassment-from-in-laws-for-not-getting-buffalo-in-dowry-woman-drinks-acid-death-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भैंस की वजह से नवविवाहिता ने तेजाब पीकर दी जान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भैंस की वजह से नवविवाहिता ने तेजाब पीकर दी जान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 18 Oct 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Gwalior News: ग्वालियर में दहेज में भैंस न लाने पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग महिला ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ और जेठानी पर एफआईआर दर्ज की है। जांच में दहेज उत्पीड़न की पुष्टि हुई।

नवविवाहिता ने तेजाब पीकर की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दहेज की कुप्रथा ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली। ग्वालियर में एक नवविवाहिता को दहेज में भैंस न लाने पर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

Trending Videos
बचपन से संघर्षों से भरी रही विमलेश की जिंदगी
पुलिस जांच के अनुसार, मृतका विमलेश बघेल ग्राम डमौर निवासी थी। उसका जीवन शुरू से ही कठिनाइयों से भरा रहा। जब वह केवल एक साल की थी, बीमारी से उसके पिता कमल सिंह बघेल की मौत हो गई। दो महीने बाद ही उसकी मां मीरा बाई का भी निधन हो गया। विमलेश तीन बहनों में सबसे छोटी थी, जिसे उसके बड़े भाई महेंद्र बघेल ने मां-बाप बनकर पाला-पोसा और हर संभव सुविधा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुराल वालों ने की भैंस की मांग, न मिलने पर शुरू की प्रताड़ना
महेंद्र बघेल ने अपनी बहन की शादी दिनेश बघेल, निवासी डांग वाले बाबा गुढा, से तय की थी। विवाह के कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष का असली चेहरा सामने आया। पति दिनेश बघेल, उसके माता-पिता, जेठ हरिसिंह और जेठानी भावना बघेल विमलेश पर भैंस दहेज में न लाने का ताना देते और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। विमलेश ने यह बात कई बार अपने भाई को बताई। भाई ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ दिन शांति के बाद फिर प्रताड़ना शुरू हो जाती थी।
यह भी पढ़ें- MP AQI: दीपावली से पहले बिगड़ने लगी प्रदेश की हवा, भोपाल-ग्वालियर में AQI 175 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
तेजाब पीकर दी जान, अस्पताल में तोड़ा दम
घटनाक्रम के अनुसार, हादसे से एक रात पहले विमलेश के साथ ससुराल में मारपीट हुई थी। अगले दिन फिर गाली-गलौज और अपमान झेलते हुए वह टूट गई। निराशा में उसने घर में रखा तेजाब पी लिया। परिवार ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह खबर सुनकर भाई महेंद्र बघेल पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस ने पांच आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर
भाई महेंद्र बघेल ने ससुराल पक्ष पर बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पति दिनेश बघेल, पिता इमरत बघेल, मां विद्या बाई, जेठ हरिसिंह और जेठानी भावना बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि जांच में यह सिद्ध हुआ कि ससुराल पक्ष दहेज के लिए महिला को लगातार प्रताड़ित करता था। इसी वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस ने एमपी के दो वरिष्ठ पत्रकारों को हिरासत में लेने का किया विरोध, पत्रकारों ने भी की निंदा
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन