{"_id":"68f4add0c1a6197d3d03fe1a","slug":"over-rs500-crore-worth-of-business-was-done-on-dhanteras-in-gwalior-the-bullion-market-remained-open-from-morning-till-3-pm-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3536929-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhanteras 2025: ग्वालियर में धनतेरस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, सुबह से तीन बजे तक खुला रहा सराफा बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhanteras 2025: ग्वालियर में धनतेरस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, सुबह से तीन बजे तक खुला रहा सराफा बाजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
धनतेरस पर ग्वालियर में सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और रियल एस्टेट में लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सोने की ऊंची कीमतों के चलते लोगों ने चांदी और हल्की ज्वेलरी खरीदी। सुरक्षा के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मी, CCTV कैमरे, वॉच टॉवर और नई पार्किंग व्यवस्थाएं की गईं।

सराफा बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विज्ञापन
विस्तार
धनतेरस से पांच दिवसीय दीपावली का त्योहार शुरू हो रहा है। धनतेरस पर प्रमुख सराफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी व रियल एस्टेट में रात 3 बजे तक 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार हो चुका है। सोने के बढ़ते भाव का असर भी धनतेरस पर देखने को मिला है। लोगों ने लाइट वेट ज्वेलरी और चांदी ज्यादा खरीदी है, लेकिन रियल एस्टेट में इस बार बूम देखने को मिला है। लगातार रजिस्ट्री हो रही है।

Trending Videos
त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डेढ़ हजार से ज्यादा जवान एवं अफसर शहर के बाड़ा स्थित सराफा बाजार, मुरार सदर बाजार स्थित सराफा बाजार और किलागेट स्थित सराफा में तैनात किए गए हैं। साथ ही खुद एसएसपी धर्मवीर सिंह लगातार बाड़ा सहित अन्य बाजारों में घूमते नजर आए, जिससे सुरक्षा में तैनात जवान भी अलर्ट नजर आए हैं। पुलिस ने इन बाजारों के आसपास ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। 15 नई पार्किंग तैयार की गई थीं, जिस कारण बाजार पहुंचने वाले खरीदारों को परेशानी नहीं हुई है। पहली बार ऐसा हुआ कि रात 8 बजे तक चार पहिया वाहन धनतेरस पर बाड़ा स्थित सराफा बाजार में प्रवेश करते हुए नजर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- त्यौहारों पर सुरक्षा को लेकर सभी जिलों में अलर्ट, डीजीपी मकवाना ने दिए सख्त निगरानी के निर्देश
शहर के सबसे प्रमुख महाराज बाड़ा स्थित सराफा बाजार में भीड़ का हिस्सा बनकर बदमाश बदमाशी ना कर सकें, इसके लिए CCTV कैमरे व वॉच टॉवर व हाईराइज बिल्डिंग पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही हर दुकान में कारोबारियों ने CCTV कैमरे अंदर और बाहर सड़क मार्ग की ओर डायरेक्शन में लगाए हैं, जो दुकान के साथ ही बाहर की निगरानी कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस के CCTV कैमरे एवं व्यापारी संघ द्वारा भी मुख्य मार्ग पर 16 CCTV कैमरे लगाए गए थे, जिनसे लगातार निगरानी होती नजर आई।
बाजारों में धनतेरस की खरीदारी करने आने वालों के साथ कोई घटना-दुर्घटना न हो, इसके लिए दुकानों और सड़क पर वर्दी में तैनात जवानों के साथ ही सिविल में महिला और पुरुष जवानों को तैनात किया जा रहा है। एएसपी, सभी सीएसपी व थाना प्रभारी तैनात किए गए हैं, जो सराफा और बाड़ा को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर निगरानी करेंगे। सीएसपी लश्कर किरण अहिरवार ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजारों में सुरक्षा से लेकर यातायात के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
सराफा बाजारों में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए थे।
रतलाम के सराफा बाजार के आसपास खासी भीड़ रही।