{"_id":"68f5b6728b0add736d0d50cf","slug":"fatehnagar-police-nab-two-notorious-thieves-stolen-solar-panels-motors-and-10-bikes-recovered-udaipur-news-c-1-1-noi1424-3539746-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: खेतों से सोलर पैनल और मोटर चुराने वाले दो शातिर चोर हिरासत में, चोरी की 10 बाइकें भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: खेतों से सोलर पैनल और मोटर चुराने वाले दो शातिर चोर हिरासत में, चोरी की 10 बाइकें भी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
फतहनगर पुलिस ने कुंओं से मोटर और सोलर प्लेटों की चोरी कर रहे दो शातिर चोरों को हिरासत में लिया है। उनके पास से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई हैं।

पुलिस हिरासत में आरोपी
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर के फतहनगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी बाइकों और अन्य कीमती सामान जब्त किया है। थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया कि कीकावास निवासी पप्पूलाल डांगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके रिश्तेदार गोपीलाल डांगी के लदानी वासनीकलां स्थित खेत में लगे कुएं पर सोलर सिस्टम, पैनल, कंट्रोलर और मोटर सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। 19 अगस्त को पता चला कि उनके खेत से 11 सोलर प्लेटें, कंट्रोलर और अन्य सामान चोरी हो गया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Sikar News: खाटूश्यामजी में दिवाली पर होंगे विशेष अनुष्ठान, दिन भर नहीं हो पाएंगे बाबा के दर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में बाबूलाल पुत्र ओंकार डांगी और प्रकाश पुत्र रूपलाल डांगी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने लदाना भवाल फैक्ट्री के पास से 11 सोलर पैनल, भानसोल गढ़वाडा, जावड, पलाना, गादोली रोड और भवागनपुरा से मवेशी चोरी करने की वारदातें भी स्वीकार कीं। इसके अलावा गुडली, सालेरा कला और आसपास के क्षेत्रों से कई मोटर साइकिल चोरी करने की बात भी उन्होंने स्वीकार की।
अधिकारियों ने आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की मोटर साइकिल, सोलर प्लेटें और अन्य चोरी किए गए उपकरण जब्त किए हैं।