केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों पर विश्वास जता रही है और परिणाम एनडीए के पक्ष में जाएंगे।
‘बिहार में एनडीए की सरकार बनने का भरोसा’
बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट है और जनता का पूरा समर्थन उसके साथ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के नेतृत्व में, बिहार में एक बार फिर बहुत बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी। जनता विकास और स्थिरता के लिए एनडीए को चुनने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: फूड विभाग ने दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर की सख्त कार्रवाई, 400 लीटर दूध किया नष्ट; नकली घी जब्त
जोधपुर प्रवास पर आमजन से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की और उनकी फरियादें सुनीं। मीडिया से बातचीत में शेखावत ने देशवासियों और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा यह दीपावली आप सभी के जीवन में नए प्रकाश का उदय करे। दीपों की रोशनी में आपके सारे दुख-संकट दूर हों। इस दीपावली पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने प्रयासों से उन लोगों के घरों में भी रोशनी लाएं, जहां अब तक अंधेरा है।
जीएसटी स्लैब में कमी से बाजार में आई तेजी
शेखावत ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में कमी के निर्णय को आर्थिक दृष्टि से ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी कम होने से बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। उनके अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में इस साल करीब 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री दर्ज होगी। प्रधानमंत्री जी के इस फैसले से देश ने इस बार ‘डबल दीपावली’ मनाई है। जीएसटी में कमी केवल बचत का विषय नहीं है, बल्कि इससे सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार सभी में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद बवाल, आरोपियों के घरों पर हमला; पुलिस से झूमाझटकी