सीधी जिले में रविवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शाम करीब 6 बजे गोरियरा बांध के पास की बताई जा रही है। हादसे के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि यह इलाका सुनसान जंगल के किनारे का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान किरण अशोक प्रजापति (26 वर्ष) और उनकी नौ माह की मासूम बेटी मानसी के रूप में हुई है। किरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानसी ने जिला अस्पताल सीधी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।हादसे में घायल व्यक्तियों में किरण के ससुर बुद्धसेन प्रजापति पिता पूसाई (45 वर्ष) और दो वर्षीय दिव्यांशी पिता अशोक प्रजापति शामिल हैं। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- निवाड़ी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा में गिरा, चार दिन बाद भी लापता
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा बल्कर की ठोकर से हुआ, जिससे बाइक सवार मां और बच्ची की जान चली गई। हादसे के बाद बल्कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की डायल-112 टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक पुष्पेंद्र कुमार यादव और पायलट अमृत कुमार विश्वकर्मा ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पायलट अमृत कुमार ने बताया कि “जब हम गोरियरा बांध के पास पहुंचे, तो एक महिला की मौके पर मौत हो चुकी थी। दो बच्चियां और एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिले, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।”
थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि “घटना में दो लोगों की मौत हुई है। मैं अस्पताल में मौजूद हूं। प्राथमिक जांच की जा रही है, फिलहाल घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है।” बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित ग्राम कठार के रहने वाले हैं और घटना के समय सीधी की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।