Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
After Babbu Maan's show in Kaithal, a sub-inspector grabbed a head constable's arm and pulled him, sparking a dispute during a selfie on stage.
{"_id":"68f4b4385d53f677f0079c5b","slug":"video-after-babbu-maans-show-in-kaithal-a-sub-inspector-grabbed-a-head-constables-arm-and-pulled-him-sparking-a-dispute-during-a-selfie-on-stage-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में बब्बू मान के शो के बाद सब‑इंस्पेक्टर ने हेड कॉन्स्टेबल का हाथ पकड़कर खींचा, मंच पर सेल्फी के वक्त हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में बब्बू मान के शो के बाद सब‑इंस्पेक्टर ने हेड कॉन्स्टेबल का हाथ पकड़कर खींचा, मंच पर सेल्फी के वक्त हुआ विवाद
सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा द्वारा पंजाबी सिंगर बब्बू मान के मंच से हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू का हाथ पकड़कर धकेलने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है। वीडियो नीलम यूनिवर्सिटी में हुए सिंगर बब्बू मान के कार्यक्रम के दौरान का है।
ये कार्यक्रम 16 अक्टूबर शाम को था। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद भी कार्यक्रम चला और माहौल कुछ बिगड़ता दिखा तो पुलिस ने इस कार्यक्रम को रुकवा दिया। जिसके बाद बब्बू मान निकल गए। कार्यक्रम रुकवाने में भी राजकुमार राणा (अब इंस्पेक्टर प्रमोट हो गए) की भूमिका थी। यह वीडियो बब्बू मान के जाने के बाद का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू वर्दी में ही मंच पर हैं। उनके साथ कुछ युवा समर्थक सेल्फी ले रहे हैं। तभी अचानक सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा पीछे से आते हैं और संधू की बाजू पकड़ कर कहते हैं कि दूसरी तरफ जाकर करवा लो। उस समय हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार की इस हरकत का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू स्टेज से नीचे साइड में आकर खड़े हो गए।
कार्यक्रम के अगले दिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुनील संधू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि बहुत से साथियों के फोन आए कि यह घटिया इंसान कौन है। तो साथियों बताना चाहता हूं। प्रोग्राम खत्म होने के बाद जैसे ही हम अपने एक साथी को देखने स्टेज के ऊपर गए तो बहुत से साथी आए और फोटो खिंचवाने लगे।
तभी बहुत सारे साथियों ने मुझे बताया कि यह राजकुमार राणा सब इंस्पेक्टर है। उसने मुझे कहा पीछे चलो पीछे फोटो खिंचवाओ। जब हम पीछे साइड में हुए थोड़ी देर बाद फिर आया और पीछे से मेरी बाजू इसने खींची जो मुझे भी समझ नहीं आया कि यह हरकत इसने क्यों की। चाहता तो इसे मैं लपेट सकता था, लेकिन फिर उसके व्यवहार में और मेरे व्यवहार में अंतर क्या रहेगा।
संधू ने कहा कि अगर यही बात वो शालीनता और सहज भाव से कहता तो उसकी ईर्ष्या भावना को लेकर मैं कोई सवाल नहीं खड़ा करता। वहीं पर इसकी जलन का कारण मुझे समझ नहीं आया। जल्दी इसकी नियम अनुसार कार्रवाई करवाऊंगा।
वहीं इस्पेक्टर प्रमोट हुए राजकुमार राणा ने मंच की घटना और हेड कॉन्स्टेबल की फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी मंच पर थी। कागजों में भी ड्यूटी लगी है। उस समय माहौल खराब हो चुका था। इसलिए सिंगर बब्बू मान को पहले ही भेज दिया था। सुनील स्टेज पर चढ़ गया और 5-7 व्यक्ति बुला लिए।
वर्दी में सेल्फी ले रहे थे। तभी उसे टोका था कि फोटो पीछे जाकर ले लो। वो सोचता है कि ये गलत है तो मैं मेरी ड्यूटी में कोताही नहीं बरतूंगा। पब्लिक को हटाएंगे तो इसको भी हटाएंगे। पब्लिक पहले है। नहीं तो पब्लिक कहेगी कि पुलिस को नहीं हटाएंगे। पुलिसवालों को छूट थोड़े ही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।