Rajasthan News, Diwali, Dhanteras, happiness shared, Hindu Unity Building Association, Barmer News, Mahant Khushal Giri Maharaj, firecrackers, firecrackers distributed on Diwali, राजस्थान न्यूज, दीपावली, धनतेरस, बांटी खुशियां, हिंदू एकता निर्माण संघ, बाड़मेर न्यूज, महंत खुशाल गिरी महाराज, पटाखे, दीपावली पर बांटे पटाखे
हिंदू एकता निर्माण संघ और मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा के संयुक्त तत्वावधान में धनतेरस और दीपावली के पावन अवसर पर बाड़मेर शहर में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत जरूरतमंदों को मिष्ठान, दीपक, बच्चों के लिए पटाखे और फुलझड़ियां वितरित की जा रही हैं।
श्री श्री 1008 महंत खुशाल गिरी महाराज के सान्निध्य में गंगा गिरी मठ में आयोजित समारोह में भगवान दत्तात्रेय, शिव शंकर और मां लक्ष्मी को मिष्ठान का भोग लगाकर तीन दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई और खाद्य सामग्री वितरित की गई तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में जिला पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष किशोर भार्गव, कांवड़ यात्रा संयोजक राहुल शर्मा, सह-संयोजक उगम सिंह सोलंकी, भाखर सिंह सोढा, रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष भुर सिंह दोहट, हिंदू एकता निर्माण संघ के जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में 40 हजार करोड़ का व्यापार, पिछले साल के मुकाबले 25 % ज्यादा की खरीददारी; बाजार रहे गुलजार
महंत खुशाल गिरी महाराज ने कहा कि हिंदू एकता निर्माण संघ और मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा का यह प्रयास सराहनीय है। जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाना वास्तव में पुण्य का कार्य है। रमेश शर्मा ने भी इस धार्मिक सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे एक नेक पहल बताया। इस पहल में जिले के कई भामाशाह शामिल हैं। जो सहयोग कर रहे हैं।