{"_id":"68f3a69e42aea3267e011728","slug":"video-students-of-government-high-school-in-bareilly-gave-the-message-of-green-diwali-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"बरेली के राजकीय हाईस्कूल में विद्यार्थियों ने हरित दीपावली का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली के राजकीय हाईस्कूल में विद्यार्थियों ने हरित दीपावली का दिया संदेश
बरेली के राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया क्यारा में शनिवार को दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाया गया। इस वर्ष विद्यालय ने हरित दीपावली की थीम पर जोर देते हुए प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने का सराहनीय प्रयास किया।
पर्व की शुरुआत प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया। इसके बाद, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के सहयोग से पूरे प्रांगण को रंग-बिरंगी झालरों, लाइटों, मिट्टी के दीयों और मनमोहक रंगोली से सजाया गया।
राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र मौर्य ने मां सरस्वती और श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि दीपावली न केवल प्रकाश और प्रसन्नता का त्यौहार है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की विजय और आत्मिक शुद्धि का संदेश भी देता है। इस पर्व को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित ढंग से मनाना चाहिए।
हरित दीपावली की थीम का पालन करते हुए, स्कूल ने पटाखों का प्रयोग न करके, केवल मिट्टी के दीयों का उपयोग कर दीपावली मनाई। इस पहल के माध्यम से विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर, विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दीए जलाकर हर घर दीप जले, हर मन दीप जले का संदेश दिया। इस दौरान पूनम सिंह, राखी, धर्मदेव यादव, शादाब आदि मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।