पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) और लूणी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 11 लाख रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद की है। इस दौरान एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया और तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जोधपुर में चल रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।
काकांणी हाईवे पर नाकाबंदी में मिली सफलता
कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रोशन मीणा के निर्देशन में की गई। सीएसटी प्रभारी श्यामसिंह सउनि के नेतृत्व में टीम ने लूणी थाना क्षेत्र के काकांणी हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पाली से जोधपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में सवार मगाराम उर्फ मगराज पुत्र हेमाराम (34), निवासी पंडितों का बास, चामू, जोधपुर ग्रामीण के कब्जे से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
यह भी पढ़ें- भीषण हादसे की भेंट चढ़ा परिवार: थार की टक्कर से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत; गुस्साए लोगों ने जलाई गाड़ी
आदिल खान से लाया था नशीला पदार्थ
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मगाराम ने स्वीकार किया कि वह यह नशीला पदार्थ प्रतापगढ़ निवासी आदिल खान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण संख्या 230/2025 दर्ज किया है और अब आगे की जांच जारी है। मगाराम से यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस नेटवर्क के माध्यम से यह ड्रग्स सप्लाई करता था और जोधपुर में किन लोगों को यह मादक पदार्थ पहुंचाए जाने वाले थे।
मादक पदार्थों पर सख्त अभियान जारी
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई उन विशेष प्रयासों का हिस्सा है जिनके तहत एमडी ड्रग्स और अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जोधपुर पुलिस ने हाल के महीनों में कई ऐसी कार्रवाइयां कर युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: हादसे में झुलसे महिपाल की जोधपुर में मौत, देने गए थे एयरफोर्स का पेपर; अब 23 हुआ आंकड़ा