{"_id":"68f4601a418e5bc153049bf9","slug":"diwali-2025-ayodhya-will-be-lit-with-a-sea-of-lamps-setting-a-new-record-ayodhya-news-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Diwali 2025: अयोध्या में छाएगा दीपों का सागर, रामनगरी रचेगी नया रिकॉर्ड! | Ayodhya News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Diwali 2025: अयोध्या में छाएगा दीपों का सागर, रामनगरी रचेगी नया रिकॉर्ड! | Ayodhya News
video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 19 Oct 2025 09:20 AM IST
उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या इन दिनों दिवाली के रंग में पूरी तरह सराबोर है। पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व से जुड़ा दीपोत्सव इस बार पहले से भी अधिक भव्य और यादगार होने जा रहा है। शहर के हर कोने में रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी और उत्सव का माहौल छाया हुआ है। सड़कों, मंदिरों और घाटों पर की गई सजावट आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत कर रही है।
मुख्य दीपोत्सव कार्यक्रम 19 अक्टूबर (रविवार रात) को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सरयू नदी के घाटों पर 26 लाख से अधिक मिट्टी के दीये एक साथ जलाए जाएंगे, जिससे पूरा अयोध्या नगरी दिव्य प्रकाश से जगमगा उठेगी। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं।
इस वर्ष का दीपोत्सव न केवल धार्मिक उत्सव होगा, बल्कि तकनीक और कला का संगम भी पेश करेगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लेजर शो, पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी और रामायण के प्रसंगों को जीवंत करने वाला शानदार ड्रोन शो विशेष आकर्षण होंगे। ड्रोन शो में भगवान राम के वनवास से लेकर अयोध्या वापसी तक की झलकियां आसमान में दिखाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होंगी।
अयोध्या प्रशासन और पर्यटन विभाग ने आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक हर स्तर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। शहर के प्रमुख मंदिरों, सड़कों और चौराहों को थीम लाइटिंग से सजाया गया है।
दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी की जाएगी — एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में मिट्टी के दीये जलाने का। इससे पहले भी अयोध्या कई बार यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, और इस बार का लक्ष्य इसे और आगे बढ़ाने का है।
तीन दिन तक चलने वाले इस भव्य दीपोत्सव में धार्मिक आस्था, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। रामनगरी अयोध्या इस समय सचमुच "दीपों की नगरी" बन चुकी है — जहां हर दीया भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी में प्रेम, श्रद्धा और उम्मीद की ज्योति जलाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।