देश में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसी के तहत राजस्थान के कोटा जिले में भी शनिवार को धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। धनतेरस पर आभूषण, व्हीकल सहित अन्य सामानों की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। शहर के इंदिरा मार्केट, रामपुरा, गुमानपुरा, ऑटोमोबाइल जोन में हालात इतने खराब हैं कि लंबा जाम तक लग गया है।
शनिवार को धनतेरस पर रामपुरा में भी लोग बर्तन, ऑटोमोबाइल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर लेने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही घरों में दुकानों पर लोगों ने धनवंतरी का पूजन किया। शनिवार सुबह से ही बाजारों में आभूषणों की खरीदारी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक भी जारी है। वहीं, जीएसटी कम होने का फायदा भी लोगों को मिल रहा है। इसके बाद लोगों ने पहले से ही बाइक के ऑर्डर बुक करवा लिए और आज डिलीवरी लेने के लिए शोरूम पर पहुंचने लगे हैं।
वहीं, यही हालात सर्राफा बाजार में भी देखने को मिले हैं, जहां पर चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया, सोने के आभूषण खरीदने के लिए शहरवासी ज्वेलरी के शोरूम पर पहुंचने लगे। हालांकि सोने के भाव पहले ही आसमान छू रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी आज के दिन लोगों की उत्सुकता कम नहीं हो रही।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिन में गर्मी, रात में ठंडक बरकरार, बाड़मेर सबसे गर्म, सीकर सबसे ठंडा
वहीं, कोटा शहर में इस बार अलग-अलग तरह के पटाखे देखने को मिल रहे हैं। शहर के कई बाजारों में रंग-बिरंगे पटाखे, ग्रीन पटाखे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अगर बच्चों की बात की जाए तो उनके लिए भी कई तरह के आकर्षक पटाखे बाजारों में देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें लोग खरीद भी रहे हैं। हालांकि दामों में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन उसके बाद भी शहरवासी दीपावली के त्यौहार पर दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं।