कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली से एक दिन पहले गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। आर.के. पुरम क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों से मुलाकात कर उन्होंने बच्चों को नए कपड़े, मिठाई और पटाखे भेंट किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर भी खुशियां झलक उठीं।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: राजस्थान में 40 हजार करोड़ का व्यापार, पिछले साल के मुकाबले 25 % ज्यादा की खरीददारी; बाजार रहे गुलजार
स्पीकर बिरला ने कहा कि दीपावली खुशियों और समृद्धि का पर्व है। जब हमारी वजह से किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आती है, तभी दीपावली का असली अर्थ पूरा होता है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उन परिवारों तक पहुंचकर सहयोग किया जो हाल ही में आई आपदा और बाढ़ से प्रभावित हुए थे।
देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बिरला ने कहा कि यह पर्व एकता और समृद्धि का प्रतीक है। आज देश विकास की राह पर एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है, और हमें इस दिशा में मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए।