{"_id":"68f5037e22bdd52db0019f6a","slug":"video-sir-syed-day-celebrated-in-shahjahanpur-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर में मनाया गया सर सैयद डे, पांच विशिष्टजनों को किया गया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर में मनाया गया सर सैयद डे, पांच विशिष्टजनों को किया गया सम्मानित
शाहजहांपुर में साहित्यिक संस्था इदारा उफुक-ए-नौ की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद सर सैयद अहमद खां की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पांच विशिष्टजनों को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। काजी खेल स्थित एक कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज आमिर रजा ने कुरान की तिलावत से की। अध्यक्षता करते हुए गुजरात से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल्लाह खां ने सर सैयद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें ज्ञान और बुद्धि का ऐसा प्रकाश स्तंभ बताया, जिसकी रोशनी न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को अपनी चमक से हमेशा रोशन करती रहेगी। अशफाक उल्ला खां ने कहा कि हम सर सैयद के विचारों को अपनाकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। शाकिर अली खां, शाहीना खातून, वैज्ञानिक डॉ. आजम अली खां, डॉ. रिफत हुसैन ने विचार रखे। इसके बाद शायर अजीम शाहजहांपुरी, असगर यासिर, हमीद खिजर, राशिद हुसैन राही आदि ने गीत गजलें सुनाई। कृषि वैज्ञानिक डॉ.अब्दुल्लाह खां, मोहम्मद वसी खां, मोहम्मद रजा खां, मोहम्मद समी खां ने शिक्षा, साहित्य, कला, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अशफाक उल्ला खां, डॉ. मोहम्मद इमरान खां, मोहम्मद सुहेल खां, डॉ. आजम अली खां, आमिरा इकबाल को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। छात्र अफ्फान अहमद, अफीफा अंसारी, सना यूसुफ, मनतशा, मोहम्मद हस्सान खां, मोहम्मद तहसीन आदि को भी सम्मानित किया। शाहनवाज खान एडवोकेट, सैयद अहसन जलील, चित्रकार मोहम्मद कमर, सलमान अख्तर, मशहूद अहमद खां आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।