बुढार पुलिस की लापरवाही की वजह से एक महिला की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। लोग इकट्ठा हो गए हैं और सड़क पर चक्का जाम लगा दिया है, विरोध कर रहे लोग मृतक के परिवार को नकद मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बुढ़ार से अमरकंटक मार्ग में पिछले एक घंटे से चक्का जाम लगा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शिवकुमारी सेन पति पारसनाथ (55) की सड़क हादसे में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार महिला नापित है और वह अपने घर से पैदल ही एक बच्चे की मालिश के लिए बुढार नगर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ है। लोगों के अनुसार दिवाली का त्योहार है और मार्ग के किनारे दुकानें सजी हैं। सड़क पर काफी भीड़ है। इसके बावजूद बुढार पुलिस ने दिन में बड़े वाहनों की आवाजाहि में कोई रोक नहीं लगाई। जिससे पैदल जा रही महिला को खैरहा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे, शिवकुमारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें-
समोसे लगवाए हैं तो लेने पड़ेंगे, ट्रेन जाती रही मगर वेंडर ने नहीं छोड़ा कॉलर; उतरवा ली यात्री की घड़ी
घटना बुढार के सब से अधिक बिजी रहने वाले
कालेज तिराहे में रविवार को हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला की मौत देख परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम लगा दिया है। विरोध कर रहे लोगों की मांग है कि महिला के परिवार को तत्काल पांच लाख रुपए दिए जाएं। वही स्थानीय लोगों ने बुढार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और कहा कि पुलिस अगर त्यौहार में बड़े वाहनों की आवाजाही पर नो एंट्री कर देती तो शायद ऐसी घटना सामने ना आती। स्थानीय लोगों में बुढार पुलिस को लेकर काफी गुस्सा है लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन मालिकों से साठ गांठ रखती है और त्योहारों के समय भी बीच शहर से बड़े वाहनों को आने-जाने देती है जिससे यह हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।