Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Residents of various villages protested at the toll plaza in Sonipat, demanding waiver of toll charges.
{"_id":"68f4ad83bad1c942e90e1c9c","slug":"video-residents-of-various-villages-protested-at-the-toll-plaza-in-sonipat-demanding-waiver-of-toll-charges-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में टोल प्लाजा पर विभिन्न गांवों के लोगों ने विरोध किया, टोल माफ करने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में टोल प्लाजा पर विभिन्न गांवों के लोगों ने विरोध किया, टोल माफ करने की उठाई मांग
ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-352ए पर मोहाना गांव के पास चालू किए गए टोल प्लाजा पर विभिन्न गांवों के लोगों ने पहुंचकर विरोध किया। ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के वाहन चालकों के टोल माफ करने की मांग उठाई। आरोप है कि वाहन चालकों से निर्धारित दर से ज्यादा टोल वसूलीरविवार को भी जारी रही। इस दौरान वाहन चालकों की टोल कर्मियों से कई बार बहस भी हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी।
गांव नैना ततारपुर, मोहाना, जाजी, तिहाड़ खुर्द के ग्रामीण रविवार को टोल प्लाजा पर पहुंचे। उन्होंने एनएचएआई की ओर से चालू किए गए टोल प्लाजा को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांवों के वाहन चालकों को टोल माफ करने की मांग उठाई।
उन्होंने चेतावनी दी कि टोल माफ न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला से बाहर दूसरी जगह जाने के लिए हर मार्ग पर टोल लगा दिए गए है। महंगाई के दौर में सोनीपत जिले के वाहन चालकों के साथ जबरदस्ती वसूली की जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।