Rajasthan News: ‘GST स्लैब घटने से बाजार में लौटी रौनक, पीएम मोदी ने देश को दी डबल दीपावली’, बोले शेखावत
Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जीएसटी स्लैब में कमी से बाजारों में जबरदस्त उत्साह है और अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ‘डबल दीपावली’ करार दिया और बिहार में एनडीए की जीत का दावा भी किया।

विस्तार
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जीएसटी स्लैब में की गई कमी का असर अब देशभर के बाजारों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं में उत्साह और कारोबारियों में विश्वास बढ़ा है। शेखावत ने बताया कि उपभोक्ता वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी दरों में कमी आने के बाद से मार्केट में जबरदस्त उछाल देखा गया है। केवल इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में ही इस साल लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री का अनुमान है।

जीएसटी में कमी से अर्थव्यवस्था को मिला प्रोत्साहन
दीपावली के अवसर पर अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय देश को इस बार ‘डबल दीपावली’ का उत्सव दे गया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से लेकर दीपावली तक बाजारों में अप्रत्याशित रौनक देखने को मिली है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि आज अधिकांश उत्पाद भारत में ही निर्मित हो रहे हैं, जिससे बिक्री का सीधा सकारात्मक प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।
शेखावत ने कहा कि यह कदम केवल उपभोक्ताओं के लिए राहत या बचत का अवसर नहीं है, बल्कि इससे उत्पादन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी हो रही है। जब बाजार में मांग बढ़ती है तो उत्पादन स्वतः बढ़ता है और इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय न केवल आर्थिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय है।
बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि बिहार का राजनीतिक माहौल एनडीए के पक्ष में अनुकूल है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। शेखावत ने कहा कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है, इसलिए बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बड़े बहुमत के साथ बनेगी।
यह भी पढ़ें- Diwali Puja Time: आज ही मनाई जाएगी दिवाली, बनेगा लक्ष्मी पूजन का दुर्लभ संयोग; जानें शुभ मुहूर्त
समाजसेवा के साथ मनाई दीपावली
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दीपावली के अवसर पर बेटी सुरंगमा के साथ झालामंड स्थित ‘अपना घर आश्रम’ जाकर वहां रह रहे निराश्रित जनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दीपावली की सुबह उनके लिए स्मरणीय बन गई। सुरंगमा के भावुक स्वभाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसे सबके साथ खुशियां बांटना पसंद है। शेखावत ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना हमारे सनातन संस्कारों में निहित है। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में सभी को पुष्पहार पहनाकर, फल एवं मिष्ठान भेंट किए और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संदीप काबरा और अनेक समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
शेखावत ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुःख, संकट और कष्ट दीपों की ज्योति के साथ जलकर भस्म हो जाएं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने प्रयासों से उन घरों में रोशनी लाएं जहां अब तक अंधेरा है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: मदन राठौड़ ने भाजपा कार्यालय में किया लक्ष्मी पूजन, अंता उपचुनावों में किया जीत का दावा
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.