{"_id":"68f59caf61ecb22b3205a9c9","slug":"late-night-firing-in-chandigarh-police-rushed-to-spot-reported-firecrackers-were-burst-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में देर रात फायरिंग: रेंज रोवर चालक की सूचना पर दाैड़ी पुलिस, जांच में पता चला-पटाखे फोड़े थे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में देर रात फायरिंग: रेंज रोवर चालक की सूचना पर दाैड़ी पुलिस, जांच में पता चला-पटाखे फोड़े थे
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:51 AM IST
विज्ञापन
सार
सेक्टर-21डी निवासी मोहित बंसल ने पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 7:45 बजे जब वह सेक्टर-25/38 लाइट पॉइंट के पास अपनी ब्लैक रेंज रोवर से गुजर रहे थे, तभी उनके पास से एक बाइक गुजरी, जिस पर तीन युवक सवार थे। इनमें से एक युवक, जो पीली टी-शर्ट पहने हुए था, ने तीन राउंड फायर किए।

चंडीगढ़ में देर रात फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में रविवार रात 7:45 बजे सेक्टर-25/38 लाइट पॉइंट के पास बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क पर हवा में तीन राउंड फायर कर दिए। अचानक फायरिंग से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने कैमरे की मदद से बाइक सवारों को पकड़ा तो पता चला दिवाली पर चलाने वाली गन से पटाखे फोड़े गए थे। रेंज रोवर कार चालक ने फायरिंग की कॉल कर दी थी।
फायरिंग की सूचना एक ब्लैक रेंज रोवर (नंबर 0006) में सवार व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। मौके पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस के साथ मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह भी पहुंचे। ऑपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है।

Trending Videos
इसके बाद पुलिस ने कैमरे की मदद से बाइक सवारों को पकड़ा तो पता चला दिवाली पर चलाने वाली गन से पटाखे फोड़े गए थे। रेंज रोवर कार चालक ने फायरिंग की कॉल कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायरिंग की सूचना एक ब्लैक रेंज रोवर (नंबर 0006) में सवार व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। मौके पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस के साथ मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह भी पहुंचे। ऑपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है।