{"_id":"68f5e8d1812d5911d00f141d","slug":"a-dispute-in-rampur-bhothi-escalated-into-a-violent-incident-a-young-man-was-attacked-with-sticks-in-front-of-his-cousins-and-the-injured-were-hospitalized-rewa-news-c-1-1-noi1337-3539759-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: रामपुर भोथी में विवाद ने लिया हिंसक रूप, चचेरे भाइयों के सामने युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: रामपुर भोथी में विवाद ने लिया हिंसक रूप, चचेरे भाइयों के सामने युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मऊगंज जिले के ग्राम रामपुर भोथी में आपसी विवाद के चलते शिवनाथ और विद्या साकेत ने युवक पवन साकेत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराय गया है।
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर भोथी में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पवन साकेत (22) ने अपने चचेरे भाई और मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Trending Videos
घटना 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पवन साकेत अपने चचेरे भाई अजीत और अनिल साकेत के साथ गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाबादीन साकेत के घर के पास पहुंचा, उसी दौरान गांव के शिवनाथ साकेत और उसके पिता विद्या साकेत ने उन्हें देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पवन ने गाली देने से मना किया, तो दोनों हमलावरों ने पास की बाड़ी से लाठी-डंडे निकालकर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में पवन साकेत के दोनों पैरों के घुटनों और दाहिने हाथ की टिहुनी पर गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- करंजिया में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
पीड़ित के साथ मौजूद अजीत और अनिल साकेत ने शोर मचाकर किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। रात में परिवहन साधन उपलब्ध न होने के कारण घायल पवन साकेत अगले दिन सुबह 20 अक्टूबर को थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।